रीवा: मध्य प्रदेश की बेटी शुचि उपाध्याय का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है. मंडला की शुचि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज में दिखाएंगी अपना दम. बीसीसीआई ने शुचि का सिलेक्शन ऑलराउंडर के तौर पर किया है. वे गेंद और बल्ले से कमाल करेंगी. बता दें कि सिलेक्शन की खबर लगते ही परिवार के साथ ही उनके साथ प्रेक्टिश करने वाली अन्य महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी की लहर है.
मंडला की शुचि उपाध्याय ने किया कमाल
दरअसल, शुचि उपध्याय मध्य प्रदेश के मंडला के उदय चौक इलाके की रहने वाली हैं. 19 वर्षीय शुचि उपाध्याय के पिता सुधीर उपाध्याय पेशे से वकील हैं, जबकि उनकी मां सीमा उपध्याय शिक्षक हैं. शुचि उपध्याय 2 बहनों में छोटी हैं. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मंडला से हासिल की है. उनके परिवार के कुछ सदस्य रीवा में रहते हैं. क्रिकेट के प्रति शुचि का बेहद लगाव था, जिसके चलते वह अपने रिश्तेदारों के घर रीवा आ गईं.
रीवा के इंद्रदेव ने शुचि को सिखाया क्रिकेट का हुनर
शुचि की इस सफलता के पीछे उनके कोच की मुख्य भूमिका है. रीवा के बोदाबाग निवासी इंद्रदेव उर्फ स्वामी उनके कोच हैं. उनका कहना है कि "शुचि आज जिस मुकाम पर पहुंची उसके पीछे उसकी कड़ी मेहनत है. उसने छोटे से आंगन में प्रेक्टिस करके इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की." बता दें कि शुचि के कोच इंद्रदेव खुद एक बेहतर क्रिकेट के खिलाड़ी हैं. 23 वर्ष की उम्र में जब इंद्रदेव का सपना चूर हो गया तब उन्होंने हार नहीं मानी और अपने घर के छोटे से आंगन ट्रेनिंग सेंटर खोला और बच्चों के कोचिंग देना शुरू किया.

कोच की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
रीवा में रहने वाले कोच इंद्रदेव उर्फ स्वामी इंडियन क्रिकेट टीम के महान बॉलर रीवा के ही रहने वाले ईश्वर पाण्डेय के अच्छे दोस्त होने के साथ ही उनके क्लासमेट भी हैं. कोच इंद्रदेव की कड़ी मेहनत और अच्छी सोच का ही नतीजा है कि आज मंडला की बेटी ने उनके पास रहकर क्रिकेट के गुणों को बारीकी से सीखा और एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. जिसके चलते आज उनका सिलेक्शन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है. शुचि उपाध्याय की इस उपलब्धि की सूचना जैसे ही कोच इंद्रदेव को मिली उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

'लेफ्ट ऑर्म बॉलिंग में एक्सपर्ट हैं सचि उपाध्याय'
कोच इंद्रदेव ने बताया कि " मंडला की शुचि उपध्याय ने जबलपुर डिवीजन से अपने कैरियर की शुरुआत की. उसके बाद उनका चयन मध्य प्रदेश महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ. शुचि ने साल 2024 में विभिन्न सीरीज में 45 से ज्यादा विकेट लेकर रिकार्ड कायम किया है." उन्होंने कहा, " वर्तमान में शुचि का देहरादून मैच चल रहा है. वे लेफ्ट ऑर्म बॉलिंग में एक्सपर्ट है."
कई मैच में खेल चुकी हैं शुचि
कोच इंद्रदेव ने बताया कि "सुचि ने सीनियर लेवल के कई मैच खेले हैं और विकेट हासिल किए. इसके अलावा वूमन प्रीमियम लीग में मुंबई इंडियन की टीम ने खरीदा था. आज वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल हो गई हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद जल्द ही उनका सामना श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के साथ होगा, जहां वे मैदान पर श्रीलंकाई महिला बल्लेबाजों के विकेट्स गिराते हुए दिखाई देंगी."

- चंबल की बेटी ने लगाई वर्ल्ड कप की छलांग, भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में ग्वालियर की वैष्णवी
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आलराउंडर पूजा वस्त्रकार से फैंस को इतनी उम्मीदें क्यों
महान लेफ्ट हैंड बॉलर रंगना हेराथ हैं आदर्श
शुचि उपाध्याय श्रीलंका टीम के महान लेफ्ट हैंड बॉलर रंगना हेराथ को अपना आदर्श मनती हैं. शायद यह संयोग भी होगा वह अपना पहला मैच श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के साथ खेलेंगी. शुचि उपाध्याय की इस उपलब्धि को लेकर उनके परिवार और कोच के साथ ही उनकी साथी क्रिकेट खिलाड़ी को गर्व है. शुचि के भारतीय महिला क्रिकेट टीम शामिल होने से पूरे मध्य प्रदेश के साथ मंडला और रीवा खुद को गौरवन्वित महसूस कर रहा है."
