ETV Bharat / state

देश में चमकेंगे मध्य प्रदेश के 13 नए IPS अधिकारी, इनमें से 5 को मिला होम कैडर - 13 NEW IPS IN MADHYA PRADESH

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) 2024 बैच के अधिकारियों को कैडर अलॉट कर दिया गया है. 200 IPS में से 13 मध्य प्रदेश को मिले हैं.

13 NEW IPS IN MADHYA PRADESH
5 आईपीएस अधिकारियों को मिला होम कैडर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 11:19 PM IST

Updated : April 11, 2025 at 11:48 PM IST

2 Min Read

IPS 2024 Batch MP : देश की कानून व्यवस्था में सबसे अहम माने जाने वाली इंडियन पुलिस सर्विस से मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा मिला है. भारतीय पुलिस सेवा के 2024 बैच से 13 अधिकारी मध्य प्रदेश से हैं, जिनमें से 5 को मध्य प्रदेश यानी होम कैडर ही दिया गया है.

INDIAN POLICE SERVICES 2024 CADER FULL LIST
देखें आईपीएस 2024 बैच की पूरी लिस्ट (Etv Bharat)

पूरे देश में 2024 बैच के कुल के 200 आईपीएस अधिकारियों को कैडर अलॉट किए गए हैं. मध्‍य प्रदेश के 13 तो वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के 5 नए आईपीएस अफसरों को कैडर अलॉट हुए हैं. देखें पूरी लिस्ट.

INDIAN POLICE SERVICES 2024 CADER FULL LIST
देखें आईपीएस 2024 बैच की पूरी लिस्ट (Etv Bharat)

मध्य प्रदेश के 13 IPS अधिकारी, 5 को मिला होम कैडर

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार 11 अप्रैल को कैडर अलॉटमेंट का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक आईपीएस रितु यादव, माधव अग्रवाल, काजल सिंह, अर्णव भंडारी और माही शर्मा को होम कैडर मध्य प्रदेश मिला है.

INDIAN POLICE SERVICES 2024 CADER FULL LIST
देखें आईपीएस 2024 बैच की पूरी लिस्ट (Etv Bharat)
INDIAN POLICE SERVICES 2024 CADER FULL LIST
देखें आईपीएस 2024 बैच की पूरी लिस्ट (Etv Bharat)

वहीं, मध्य प्रदेश से चयनित अन्य आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को बिहार, मनोज कुमार को दिल्ली, लेखराज मीणा को राजस्थान, राजीव अग्रवाल को उत्तर प्रदेश, दीपांशु को हरियाणा, समीक्षा सरवरी को हरियाणा, अंशुल चौधरी को दिल्ली और माधव गुप्ता को राजस्थान कैडर अलॉट हुआ है.

INDIAN POLICE SERVICES 2024 CADER FULL LIST
देखें आईपीएस 2024 बैच की पूरी लिस्ट (Etv Bharat)

गौरतलब है कि यह कैडर अलॉटमेंट राज्यों की विभिन्न तरह की जरूरतों, स्थितियों और आईपीएस अधिकारियों के होम कैडर आदि को देखकर किया गया है. वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ को अनुषा पिल्लै, यश केवट, प्रतीक बंसोड़, आदित्य कुमार और पूर्वा अग्रवाल नए आईपीएस के रूप में मिले हैं.

यह भी पढ़ें -

IPS 2024 Batch MP : देश की कानून व्यवस्था में सबसे अहम माने जाने वाली इंडियन पुलिस सर्विस से मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा मिला है. भारतीय पुलिस सेवा के 2024 बैच से 13 अधिकारी मध्य प्रदेश से हैं, जिनमें से 5 को मध्य प्रदेश यानी होम कैडर ही दिया गया है.

INDIAN POLICE SERVICES 2024 CADER FULL LIST
देखें आईपीएस 2024 बैच की पूरी लिस्ट (Etv Bharat)

पूरे देश में 2024 बैच के कुल के 200 आईपीएस अधिकारियों को कैडर अलॉट किए गए हैं. मध्‍य प्रदेश के 13 तो वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के 5 नए आईपीएस अफसरों को कैडर अलॉट हुए हैं. देखें पूरी लिस्ट.

INDIAN POLICE SERVICES 2024 CADER FULL LIST
देखें आईपीएस 2024 बैच की पूरी लिस्ट (Etv Bharat)

मध्य प्रदेश के 13 IPS अधिकारी, 5 को मिला होम कैडर

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार 11 अप्रैल को कैडर अलॉटमेंट का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक आईपीएस रितु यादव, माधव अग्रवाल, काजल सिंह, अर्णव भंडारी और माही शर्मा को होम कैडर मध्य प्रदेश मिला है.

INDIAN POLICE SERVICES 2024 CADER FULL LIST
देखें आईपीएस 2024 बैच की पूरी लिस्ट (Etv Bharat)
INDIAN POLICE SERVICES 2024 CADER FULL LIST
देखें आईपीएस 2024 बैच की पूरी लिस्ट (Etv Bharat)

वहीं, मध्य प्रदेश से चयनित अन्य आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को बिहार, मनोज कुमार को दिल्ली, लेखराज मीणा को राजस्थान, राजीव अग्रवाल को उत्तर प्रदेश, दीपांशु को हरियाणा, समीक्षा सरवरी को हरियाणा, अंशुल चौधरी को दिल्ली और माधव गुप्ता को राजस्थान कैडर अलॉट हुआ है.

INDIAN POLICE SERVICES 2024 CADER FULL LIST
देखें आईपीएस 2024 बैच की पूरी लिस्ट (Etv Bharat)

गौरतलब है कि यह कैडर अलॉटमेंट राज्यों की विभिन्न तरह की जरूरतों, स्थितियों और आईपीएस अधिकारियों के होम कैडर आदि को देखकर किया गया है. वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ को अनुषा पिल्लै, यश केवट, प्रतीक बंसोड़, आदित्य कुमार और पूर्वा अग्रवाल नए आईपीएस के रूप में मिले हैं.

यह भी पढ़ें -

Last Updated : April 11, 2025 at 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.