भोपाल: राजधानी में आगामी 24 और 25 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देश और विदेश के 2000 से अधिक बड़े उद्योगपति शामिल होंगे. ये उद्योगपति सीधे स्पेशल फ्लाइट से भोपाल पहुंचेंगे. ऐसे में राजा भोज विमानतल पर इस दौरान स्पेशल फ्लाइट को पार्क किया जाएगा. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी पूरी तैयारी कर रही है. जिससे फ्लाइट को अधिक देर तक हवा में न रखकर उनको जल्द से जल्द लैंड कराया जा सके.
22 से शुरू हो जाएगा मेहमानों के आने का सिलसिला
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भोपाल आएंगे. इसके अलावा देश-विदेश के उद्योगपतियों, केंद्रीय मंत्रियों और कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की भी जानकारी है. ऐसे में राजा भोज विमानतल पर तैयारियों को पूरा किया जा रहा है.

यह समिट 24 और 25 फरवरी को है, इसलिए 22 फरवरी से ही राजधानी में मेहमानों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि 23 फरवरी को सबसे ज्यादा उद्योगपति आएंगे और ऐसा अनुमान है कि 23 एवं 24 फरवरी को देश-विदेश से लगभग 75 स्पेशल फ्लाइट की राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंडिंग होगी.

3 दिन की नियमित फ्लाइटों में हो सकता है बदलाव
भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि "पहली बार राजा भोज विमानतल पर इतनी संख्या में विमान उतरेंगे. ऐसे में एयरपोर्ट प्रबंधन के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती है. अधिकारी प्रयास कर रहे हैं कि किस तरह से एक-एक मिनिट के समय का उपयोग किया जाए ताकि किसी भी मेहमान की फ्लाइट को आसमान में अधिक समय तक चक्कर नहीं काटना पड़े. अभी राजा भोज एयरपोर्ट पर 42 से अधिक फ्लाइटों का आवागमन होता है. लेकिन 23 से लेकर 26 फरवरी सुबह तक दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, रायपुर सहित अन्य शहरों के लिए नियमित उड़ानों के शैडयूल में 3 दिन के लिए कुछ फेरबदल भी संभव है."
- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से बदल जाएगी भोपाल की तस्वीर, खर्च होंगे 12 करोड़ रुपए, जानिए कहां दिखेगा बदलाव
- जापानी कंपनियां मध्य प्रदेश में करेंगी पैसों की बारिश, मोहन यादव ने बनाया सूपर प्लान
ये उद्योगपति आ सकते हैं भोपाल
जानकारी के अनुसार देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, गौतम अडाणी, एन. चंद्रशेखरन, नोएल ए टाटा, आनंद महिंद्रा, जमशेद एन गोदरेज, संजीव पुरी, संजीव बजाज, सतीश रेड्डी, नादिर गोदरेज, पवन मुंजाल, एसएन सुब्रहण्यम, रिशद प्रेमजी, अजीम प्रेमजी, सलिल एस पारेख, दिलीप संघवी, वेणु श्रीनिवास, सुनील मित्तल और उदय कोटक समेत अन्य उद्योगपति अपने स्पेशल विमानों से आएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. ऐसे में इन सभी उद्योगपतियों के आने की संभावना है. इसके अलावा जर्मनी, जापान, उत्तर व दक्षिण कोरिया दुबई, लंदन और साउथ अफ्रीका सहित 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के आने की भी संभावना है.