मुरैना : मध्य प्रदेश के लिए फिर गर्व का पल है. प्रदेश के मुरैना जिले की बेटी हिमानी तोमर सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं. हिमानी मुरैना के चांद का पुरा गांव के रिटायर्ड सूबेदार माधौ सिंह तोमर व सुमन तोमर की बेटी हैं. उनके भाई लांस नायक विकास तोमर हैं. देश की सेवा में समर्पित तोमर परिवार का एक और तारा हिमानी के रूप में चमकने को तैयारी है. हिमानी को यह उपलब्धि पुणे के कैप्टन देवाशीष कीर्ति चक्र परेड ग्राउंड में आयोजित कमीशनिंग सेरेमनी के दौरान दी गई.
आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज पुणे से पढ़ी हैं हिमानी
चांद का पुरा गांव की बेटी हिमानी ने सेना के पुणे मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग से स्नातक कर सेना में कमीशन्ड नर्सिंग आफीसर लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया है. लेफ्टिनेंट बनकर हिमानी ने न केवल अपने परिवार को बल्कि प्रदेश एवं चम्बल अंचल के लोगों का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है. हिमानी ने दिखा दिया है कि मध्य प्रदेश की बेटियां देश हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं और अब सेना में भी उनका रूतबा बढ़ता ही चला जा रहा है.

हिमानी का पूरा परिवार सेना में
हिमानी का पूरा का पूरा परिवार देश की सेवा में समर्पित है और ज्यादातर लोग सेना में कार्यरत हैं. हिमानी चांद का पुरा गांव के रिटायर्ड सूबेदार माधौ सिंह तोमर व सुमन तोमर की पुत्री और लांस नायक विकास तोमर की बहन हैं. अब वे भी सेना के एक बड़ी पद पर आ चुकी हैं. लेफ्टिनेंट हिमानी तोमर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा शांति निकेतन अंबाह से और बाकी शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय जौरा से की है.
पासिंग आउट परेड में शामिल हुए लेफ्टिनेंट जनरल
हिमानी की पासिंग आउट परेड में के चीफ गेस्ट के रूप में सेना में लेफ्टिनेंट जनरल पंकज पी राव उपस्थित रहे. लेफ्टिनेंट जनरल पंकज पी राव आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर और कमांडेंट हैं. इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल ब्रिगेडियर वंदना अग्निहोत्री, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य ट्रेनिंग ऑफिसर व परिजन मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें -