रीवा: मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दिग्गज नेताओं के साथ एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. स्थानीय वृंदावन गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में तमाम नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का मूल मंत्र दिया.
रीवा में जीतू पटवारी ने कार्यर्ताओं में फूंका जोश
जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा "अभी चुनाव का वक्त तो नहीं है लेकिन यही सही समय है. अब भापजा की सच्चाई को बताने के लिए हम सबको एकजुट होकर जनता के बीच जाना होगा." वहीं मीडिया से चर्चा करते हुऐ जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल पर जमकर निशाना साधा. भाजपा पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि गूगल सर्च करो तो सबसे ज्यादा बलात्कारी और सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी भी भारतीय जनता पार्टी के ही निकलते हैं.
कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान कहा "कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करना होगा. इसके लिए कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी तक को जमीनी स्तर पर मिलकर काम करना होगा. अगर पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता, पदाधिकारी कहीं चुनाव लड़ता है तो उसके साथ मिलकर उसे उसके चुनाव में जीत दिलाने का काम करें. चाहे वह सरपंच हो या फिर जिला पंचायत या किसी भी स्तर का चुनाव हो, उसकी मदद करें. बड़े नेता भी जाकर उसके साथ कंधे से कंधे मिलाकर उसे चुनाव जिताने का काम करें. इससे कांग्रेस पार्टी ही नहीं बल्कि हम सब मजबूत होंगे और आने वाले विधानसभा, लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी जीत दिलाने का काम करेंगे.

प्रदेश में नहीं कानून का राज यहां मुख्यमंत्री ही गृहमंत्री
मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा "मध्य प्रदेश में अब कानून का राज नहीं बचा है. मऊगंज में हुई हिंसा की घटना को लेकर पटवारी ने कहा कि पुलिस का डर इस प्रदेश से अब समाप्त हो चुका है. पुलिस पर जिस प्रकार से हमला हुआ उससे ऐसा प्रतीत होता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा चुकी है. मुख्यमंत्री ही गृहमंत्री के जिम्मेदारी उठा रहे हैं लेकिन गृहमंत्री का दायित्व संभाल पाने में वह नाकामयाब हैं. इंदौर में वकीलों ने पुलिस को पीटा. अलग-अलग जिलों में रोज इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं."
पुलिस को डरा रहे तड़ीपार
जीतू पटवारी ने आगे कहा "पुलिस को जब तड़ीपार लोग डराने लगें, हिस्ट्रीसीटर पुलिस को समझाए, टीआई उनकी चाकरी करे. नेताओं के कहने पर एसपी के ताबदले हो जाएं. मऊगंज में हुई घटना का अगर कोई दोषी है तो वह उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और गृह मंत्री मोहन यादव हैं. घटना में जिस तरह पुलिसकर्मी की जान गई हम उसकी निंदा करते है. इसमें अगर कोई दोषी है तो मध्य प्रदेश की सरकार है."
हम लैंड पुलिंग एक्ट काले कानून का करेंगे विरोध
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा "भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक लैंड पुलिंग एक्ट लेकर आई है. इस कानून के आ जाने से सरकार किसानों की 50% जमीन बिना मुआवजे की छीन लेगी, बिना किसी नोटिस के. कांग्रेस पार्टी पूरे मध्य प्रदेश में पदयात्रा और कलक्ट्रेट में प्रदर्शन के जरिए इस नीति का विरोध करेगी. किसानों को साथ लेकर अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा."