भोपाल: राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने शुक्रवार को कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 5वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 92.70 प्रतिशत रहा. जो पिछले सत्र से लगभग 2 प्रतिशत अधिक है. इस बार 5वीं की बोर्ड परीक्षा में 11,17,961 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 10,36,368 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. इसी प्रकार 8वीं की बोर्ड परीक्षा में 11,68,866 विद्यार्थी शामिल हुए थे, इनमें 10,52,256 विद्यार्थी पास हुए हैं. इस बार 8वीं की परीक्षा में 90.02 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जो कि पिछले सत्र से करीब 3 प्रतिशत अधिक है.
लड़कियों ने किया टॉप, ये संभाग रहे अव्वल
कक्षा 5वीं की परीक्षा में बालिकाओं ने टॉप किया. बालिकाओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 94.12 रहा. जबकि बालकों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 91.38 रहा. यानि बालिकाओं की तुलना में करीब 3 प्रतिशत बालक कम उत्तीर्ण हुए. इसी प्रकार कक्षा 8वी में बालिकाओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 91.72 रहा. जबकि बालकों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 88.41 रहा है. इसमें भी 3 प्रतिशत का अंतर है.

कक्षा 8वी के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः नरसिंहपुर, अलीराजपुर, डिंडोरी, झाबुआ, बालाघाट, अनूपपुर, सीहोर, छिंदवाड़ा, बड़वानी, और मंडला शामिल हैं. जबकि कक्षा 5वीं के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः डिंडोरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, झाबुआ, सीधी, सीहोर, अलीराजपुर और छिंदवाड़ा रहे.
कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम घोषित
— School Education Department, MP (@schooledump) March 28, 2025
परीक्षा परिणाम लिंक https://t.co/xTwVWhK5NC पर क्लिक करके देखा जा सकता है या QR कोड स्कैन करें।@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @udaypratapmp pic.twitter.com/IE0LKFEBI6
5वीं और 8वीं बोर्ड पेटर्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित
— School Education Department, MP (@schooledump) March 28, 2025
कक्षा 5वीं में 92.70 एवं 8वीं में 90.02 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @udaypratapmp pic.twitter.com/IkXCDmEt9c
ग्रामीण स्कूलों ने किया कमाल, शहरी पिछड़े
कक्षा 5वीं की परीक्षा में शहरी स्कूलों के करीब 89.15 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में 93.97 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. यानि शहरी स्कूलों की अपेक्षा ग्रामीण स्कूलों में 4 प्रतिशत अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं 8वीं कक्षा में शहरी स्कूलों में 88.07 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के 90.80 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए. जो शहरी क्षेत्रों से 2 प्रतिशत अधिक है.
कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम (उत्तीर्ण
— School Education Department, MP (@schooledump) March 28, 2025
प्रतिशत में) @udaypratapmp @JansamparkMP @probhopal pic.twitter.com/90LfXPxTBQ
- ग्वालियर चंबल ने धोया काला दाग, बोर्ड एग्जाम में सबसे कम नकल का बनाया रिकॉर्ड
- एमपी बोर्ड की 90 लाख कॉपियों की जांच, मार्क्स देने में गड़बड़ी हुई तो नपेंगे शिक्षक
सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से पिछड़े मदरसे के बच्चे
सरकारी स्कूलों में कक्षा 5वीं में 93.24 प्रतिशत छात्र, निजी स्कूलों में 91.99 प्रतिशत और मदरसों के 76.83 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. इसी प्रकार कक्षा 8वीं में सरकारी स्कूलों के 89.13 प्रतिशत, प्राइवेट के 91.73 प्रतिशत और मदरसों के 67.72 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. दोनों ही कक्षाओं के परीक्षार्थी rskmp.in इस लिंक में जाकर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं.