Mp Board Results 2025 : अप्रैल माह के आगामी दिनों में एमपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट जारी होने वाला है. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी तेज कर दी हैं और कभी भी अब 10th 12th एमपी बोर्ड के नतीजे जारी हो सकते हैं. बता दें कि एमपी बोर्ड की कॉपी जांचने का दूसरा चरण भी पूरी रफ्तार से चल रहा है और इसके साथ ही नंबर भी हाथों-हाथ चढ़ाए जा रही हैं.
यहां देखें एमपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट
स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. इन्हीं वेबसाइट्स पर रिजल्ट से पहले बोर्ड परिणामों की तारीखों और समय का ऐलान करेगा.
कैसे देखें एमपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट?
अगर आपने एमपी बोर्ड का एग्जाम दिया है, तो रिजल्ट चेक करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर MP Board 10th Result 2025 या MP Board 12th Result 2025 पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप प्रिंट या पीडीएफ में सेव कर सकते हैं.
तेजी से हो रही 10th-12th की कॉपियों की जांच
इस वर्ष एमपी बोर्ड के नतीजे जल्दी आने के कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि कॉपी चेकिंग का काम तेजी से चल रहा है. मध्य प्रदेश बोर्ड के सचिव केडी त्रिपाठी ने कहा, '' मूल्यांकन का काम तेजी से चल रहा है. एमपी बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद इसमें और तेजी आई है. सभी जिलों से ऑनलाइन नंबर्स अपडेट कराए जा रहे हैं, जिससे रिजल्ट तैयार करने में ज्यादा समय न लगे.''
2024 में कैसा रहा बोर्ड का रिजल्ट?
एमपी बोर्ड के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, '2024 में 10th बोर्ड का पासिंग पर्सेंटेज 58.1 प्रतिशत रहा, जबकि 12th बोर्ड का पासिंग पर्सेंटेज 64.48 प्रतिशत रहा. माना जा रहा है कि इस वर्ष 2024 के मुकाबले 10th 12th का पासिंग पर्सेंटेज ज्यादा होगा. गौरतलब है कि एमपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2025 से 21 मार्च तक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक चलीं. वहीं रिजल्ट 20 तारीख के बाद कभी भी आ सकता है. हालांकि, बोर्ड ने अबतक तारीखों का ऐलान नहीं किया है.
यह भी पढ़ें -