इंदौर: मध्य प्रदेश में लगातार खुल रही शराब की दुकानों से आम जनता के अलावा अब विधायक भी परेशान हैं. इंदौर में शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय भाजपा विधायक ने ही मोर्चा खोल दिया है. इस मामले में जनता की मांग पर विधायक ने इंदौर जिला प्रशासन और आबकारी विभाग को शराब दुकान हटाने के लिए 2 दिन का समय दिया है. इसके बाद जनता खुद शराब दुकान को लेकर निर्णय लेगी.
विधायक ने जताया शराब दुकान का विरोध
दरअसल, इंदौर के पत्थर गोदाम क्षेत्र में राजकुमार ब्रिज के नीचे माता मंदिर के सामने हाल ही में एक शराब की दुकान खोलने की तैयारी है. इस मामले की भनक जैसे ही स्थानीय पार्षद नंदू पहाड़िया के जरिए भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया को मिली, तो वह खुद मौके पर पहुंच गए. विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि "मंदिर के पास में शराब की दुकान किसी कीमत पर नहीं खुलने जाएगी.
विधायक बोले- मैं जनता के साथ
विधायक महेंद्र हार्डिया ने बताया कि दुकान के संचालक को उन्होंने पहले ही समझा दिया था, लेकिन अब अचानक यहां दुकान खोलने की तैयारी हो गई है. विधायक का कहना था कि नियम अनुसार मंदिर के पास दुकान नहीं होना चाहिए, लेकिन यहां नियमोंं का खुला उल्लंघन हो रहा है. जिसकी जानकारी उन्होंने इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को भी भेजी है. विधायक ने बताया 2 दिन के अंदर इस दुकान को कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाता, तो जनता खुद इस मामले में निर्णय लेगी. विधायक ने कहा उस दौरान मैं भी जनता के साथ खड़ा नजर आऊंगा"
खुल रही शराब दुकान
दरअसल, मालवा मिल वल्लभनगर अन्य रहवासी क्षेत्र में शराब की दुकान होने को लेकर क्षेत्र में पहले से ही विरोध है, लिहाजा आम जनता की मांग है कि शराब की दुकान हटाई जाए. इधर आबकारी विभाग की परेशानी यह है कि शराब दुकान के लिए समुचित स्थान खोजना चुनौतीपूर्ण कार्य है. इसीलिए एक बार खुल जाने पर शराब दुकान हटाना किसी चुनौती से काम नहीं होता.
- शिवराज की बहू उतरेंगी राजनीति में? अमानत ने कर दिया ये इशारा
- अशोकनगर सब्जी मंडी में बवाल, पार्किंग एरिया पर कब्जे को लेकर विक्रेताओं का चक्काजाम
बड़े पैमाने पर शराब बेचने के लिए आबकारी नीति में संशोधन करने के साथ अब विभिन्न श्रेणी के लाइसेंस भी जारी किए जा रहे हैं. वही दुकानदारों के पास भी अधिक से अधिक शराब बेचने का टारगेट है. यही वजह है कि अब विभाग की अनुमतियों के बाद विभिन्न क्षेत्रों में लगातार शराब की दुकान खोली जा रही है.