कांगड़ा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने तहव्वुर राणा को भारत लाने और वक्फ बिल को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. दरअसल, अनुराग ठाकुर अपने पिता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हवाई जहाज से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए और कांग्रेस पार्टी पर जमकर प्रहार किया.
"तीन बार कांग्रेस हो चुकी चारों खाने चित्त"
अनुराग ठाकुर ने कहा, "तीन बार चारों खाने चित होने वाली कांग्रेस पार्टी , जो तीन-तीन केंद्र के चुनाव हुए और अन्य राज्यों में चुनाव हुए वहां कहीं नजर नहीं आई. क्योंकि कांग्रेस के बात पर लोग विश्वास नहीं करते. कांग्रेस के समय अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क हो गया था. देश की गति थम गई थी. देश में आतंकवादी हमले होते थे. लेकिन 2014 के बाद जहां जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A से मुक्ति मिली.
'कांग्रेस होती तो तहव्वुर राणा को लाना संभव नहीं होता'
देश में आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने का प्रयास मोदी सरकार ने किया. वहीं, जो कांग्रेस के समय देश में हमला करते थे, विदेशों से आकर भी, उन्हें कांग्रेस तो रोक नहीं पाई, लेकिन मोदी सरकार ने यह संभव कर दिखाया है. ऐसे लोगों को विदेशों से वापस लाकर हिंदुस्तान में सजा दी जाएगी. कांग्रेस होती तो तहव्वुर राणा को भारत लाना कभी संभव नहीं होता. लेकिन मोदी है तो मुमकिन है.
'वक्फ बोर्ड की जमीन पर कई कांग्रेसियों का कब्जा'
वक्फ कानून को लेकर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं पर तीखा प्रहार किया. अनुराग ने कहा कि कुछ लोग अपने पूर्वजों की कब्र पर जाते तक नहीं, लेकिन करोड़ों-अरबों की संपत्तियों पर मॉल खड़े कर दिए हैं. हिमाचल में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने प्रदर्शन किए, जबकि हकीकत यह है कि कई कांग्रेसी वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं.
सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस पर उठाए सवाल
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ITC Windsor Manor होटल को मात्र 12,000 रुपये में देना इस भ्रष्टाचार का उदाहरण है. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार वक्फ जमीन से 12,000 करोड़ का राजस्व आना था, जो कांग्रेस की नीतियों के कारण संभव नहीं हो पाया. कांग्रेस नेताओं को पहले वक्फ संशोधन बिल पढ़ना चाहिए, फिर प्रदर्शन करना चाहिए.
हिमाचल की वित्तीय स्थिति पर सुक्खू सरकार को घेरा
वहीं, हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्य की ट्रेजरी खाली है और सारा दोष केंद्र सरकार पर मढ़ा जा रहा है. जबकि सच्चाई यह है कि आज राज्य सरकार केंद्र की मदद से ही चल रही है. केंद्र अगर सहायता बंद कर दे, तो प्रदेश सरकार एक दिन भी नहीं टिक पाएगी.
आपदा राहत में पक्षपात का आरोप
आपदा राहत को लेकर अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा केंद्र द्वारा भेजी गई सहायता का लाभ कांग्रेस सरकार ने अपने चहेतों को बांटा और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव किया. जब आप केंद्र के पास हाथ फैलाकर मदद मांगते हैं, तो फिर राजनीति छोड़कर विकास की बात करनी चाहिए. यदि केंद्र बड़ा दिल दिखा रहा है, तो प्रदेश सरकार को भी छोटा मन नहीं रखना चाहिए.
प्रेम कुमार धूमल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने अपना संपूर्ण जीवन प्रदेश की सेवा में समर्पित किया है. जनता से मिला उन्हें अपार स्नेह और आशीर्वाद इसी का प्रमाण है.
ये भी पढ़ें: मंडी में सांसद कंगना रनौत ने दिया विवादित बयान, कांग्रेस को बताया अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलादें