ETV Bharat / state

चिंतपूर्णी मंदिर के लिए ₹56 करोड़ को केंद्र ने दी मंजूरी, अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार का जताया आभार - CHINTPURNI TEMPLE

केंद्र सरकार ने प्रसाद योजना के तहत चिंतपूर्णी मंदिर के लिए ₹56 करोड़ को मंजूरी दी है.

अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार का जताया आभार
अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार का जताया आभार (FILE)
author img

By PTI

Published : April 3, 2025 at 8:52 PM IST

2 Min Read

ऊना: केंद्र सरकार ने प्रसाद योजना के तहत चिंतपूर्णी मंदिर के लिए ₹56.26 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है. इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को प्रसाद योजना के तहत चिंतपूर्णी मंदिर के लिए ₹56.26 करोड़ रुपये मंजूर करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत का आभार जताया.

बता दें कि पर्यटन मंत्रालय 'तीर्थयात्रा पुनरुद्धार और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान' (Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual Augmentation Drive) के तहत चिन्हित तीर्थ स्थलों पर पर्यटन अवसंरचना के विकास के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है.

अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री ने हमेशा हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर माना है और उन्होंने राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी है. केंद्र सरकार की ओर से चिंतपूर्णी मंदिर के लिए ₹56.26 करोड़ रुपये दी गई है, जो नवरात्रि के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा देवभूमि को दिया गया एक बड़ा उपहार है".

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत पर्यटन मंत्रालय द्वारा चिन्हित स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकारों को केंद्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) प्रदान की जाती है. यह मंजूरी बुनियादी ढांचे में सुधार, प्रणाली को मजबूत करने, पर्यटन, स्थानीय कला, संस्कृति, हस्तशिल्प और व्यंजनों को बढ़ावा देने और चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने में सहायक होगी.

हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि विकास के साथ विरासत को संरक्षित करने की मोदी सरकार की नीति प्रसाद योजना के माध्यम से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तीर्थ और विरासत स्थलों के कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन के लिए कारगर साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बदलेगी 'भाग्य रेखाओं' की तकदीर, केंद्र से सड़कों-पुलों को मिले 267 करोड़ रुपये

ऊना: केंद्र सरकार ने प्रसाद योजना के तहत चिंतपूर्णी मंदिर के लिए ₹56.26 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है. इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को प्रसाद योजना के तहत चिंतपूर्णी मंदिर के लिए ₹56.26 करोड़ रुपये मंजूर करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत का आभार जताया.

बता दें कि पर्यटन मंत्रालय 'तीर्थयात्रा पुनरुद्धार और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान' (Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual Augmentation Drive) के तहत चिन्हित तीर्थ स्थलों पर पर्यटन अवसंरचना के विकास के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है.

अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री ने हमेशा हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर माना है और उन्होंने राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी है. केंद्र सरकार की ओर से चिंतपूर्णी मंदिर के लिए ₹56.26 करोड़ रुपये दी गई है, जो नवरात्रि के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा देवभूमि को दिया गया एक बड़ा उपहार है".

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत पर्यटन मंत्रालय द्वारा चिन्हित स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकारों को केंद्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) प्रदान की जाती है. यह मंजूरी बुनियादी ढांचे में सुधार, प्रणाली को मजबूत करने, पर्यटन, स्थानीय कला, संस्कृति, हस्तशिल्प और व्यंजनों को बढ़ावा देने और चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने में सहायक होगी.

हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि विकास के साथ विरासत को संरक्षित करने की मोदी सरकार की नीति प्रसाद योजना के माध्यम से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तीर्थ और विरासत स्थलों के कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन के लिए कारगर साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बदलेगी 'भाग्य रेखाओं' की तकदीर, केंद्र से सड़कों-पुलों को मिले 267 करोड़ रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.