रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में चलती बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक सवार युवक ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद युवक बाइक में लगी आग को बुझाने के लिए उसे खींचकर गंगनहर किनारे तक ले गया. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की की सीबीआरआइ कॉलोनी निवासी संजय यादव रविवार की दोपहर सिविल लाइन बाजार में किसी काम से गए थे. वह बाइक से शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वह शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक पर पहुंचे तो अचानक ही उनकी बाइक में आग लग गई. वहीं चलती बाइक में आग लगने पर आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया. इसके बाद बिना देरी किए बाइक सवार चलती बाइक से नीचे कूद गया और उसने अपनी जान बचाई. हालांकि युवक मामूली रूप से चोटिल भी हो गया.
वहीं बाइक में लगी आग तेजी से फैलने लगी. इसी बीच आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. वहीं युवक ने बाइक में रस्सी बांधकर उसे कुछ दूरी पर स्थित गंगनहर के किनारे तक खींचकर ले गया. इसके बाद युवक ने लोगों के साथ मिलकर गंगनहर के पानी से बाइक में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग तेजी से बढ़ने लगी. इसी बीच किसी ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. इसके बाद संजय ई-रिक्शा में अपनी बाइक को लादकर वहां से रवाना हुआ.
ये भी पढ़ें: मां पूर्णागिरि मेले में यूपी के श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों में मचा कोहराम