नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए होने वाला एमओयू जो 18 मार्च को होना था, वो अब 10 अप्रैल को साइन होगा. उससे पहले 5 अप्रैल को केंद्र सरकार के साथ एक बैठक रखी गई है, जिसमें इस योजना को लागू करने के रोडमैप को अंतिम रूप दिया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया; ''10 अप्रैल को आयुष्मान भारत योजना के लिए एमओयू साइन होगा. एक महीने के अंदर इसमें एक लाख लोगों को इनरॉल करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री जी का सपना है कि दिल्ली में इस योजना को लागू करके जल्दी से जल्दी लोगों को लाभ देना शुरू किया जाए, उसके तहत ही काम कर रहे हैं. जल्दी ही आपको धरातल पर इस योजना का असर देखने को मिलेगा.''
मोहल्ला क्लीनिक होंगे बंद: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एक-एक विधानसभा में सात-सात मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं. इनमें से कुछ किराए पर हैं. किराए पर चलने वाले मोहल्ला क्लीनिक पर 35-35 हज़ार की लायबिलिटी है. हमारे पास ज़मीन है तो अपनी ज़मीन पर क्यों नहीं खोल सकते मोहल्ला क्लिनिक. जो मोहल्ला क्लीनिक नहीं चल रहे हैं, उन्हें बंद करेंगे. ऐसे क़रीब 160 मोहल्ला क्लीनिक हैं जो किराए पर चल रहे हैं.
अस्पतालों का औचक निरीक्षण: दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर के दिल्ली की भाजपा सरकार लगातार समीक्षा कर रही है. साथ ही कैग रिपोर्ट में सामने आई गड़बड़ी को भी ध्यान में रखते हुए उसमें सुधार के प्रयास किया जा रहे हैं. खुद स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों का औचक निरीक्षण करके अस्पताल की कमियों को देख रहे हैं और उन्हें सुधारने पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को मौलाना आजाद डेंटल इंस्टीट्यूट से छह मोबाइल डेंटल वैन को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया जाएगा. ये वैन दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक डेंटल हेल्थ की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया कि दिल्ली सरकार के जो बड़े अस्पताल हैं उनमें दिल्ली राज्य केंद्र संस्थान, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, संजय गांधी हॉस्पिटल और अन्य कई ऐसे अस्पताल हैं जिनका पूरी क्षमता के साथ जनता के लिए इस्तेमाल नहीं हो रहा है. जल्दी ही उनको एक मॉडल के रूप में पेश करेंगे और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ मिलेगा.
आम आदमी पार्टी को घेरा: स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली की पुरानी सरकार जितना बेड़ा गर्क कर सकती थी उतना कर दिया. अब उस पर ज्यादा बात ना करके उसको सुधारने पर ध्यान देना है. बाकी कैग रिपोर्ट के माध्यम से पिछली सरकार की गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष तक आपको दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में पूरा सुधार देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: