ETV Bharat / state

डिजिटल टैलेंट हब बनेगा उत्तराखंड, AI-साइबर सिक्योरिटी और पायथन कोर्स होंगे शुरू, MOU साइन - UTTARAKHAND GOVERNMENT MOU

सामाजिक विकास, डिजिटल टैलेंट हब और छात्रों के व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना सरकार का लक्ष्य, 1.5 लाख छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण

UTTARAKHAND GOVERNMENT MOU
सचिवालय में तीन महत्वपूर्ण समझौते किये गये (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 5, 2025 at 10:36 AM IST

3 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में सामाजिक विकास पर विशेष जोर दे रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बुधवार को सचिवालय में तीन महत्वपूर्ण विषयों पर एमओयू साइन किए गए. उत्तराखंड सरकार, सेतु आयोग और टाटा ट्रस्ट के बीच सामाजिक विकास के क्षेत्रों में काम करने के लिए समझौते किए गए. उत्तराखंड को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत का प्रमुख कौशल केंद्र बनाने की दिशा में सेतु आयोग, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और नैस्कॉम/आईटी-आईटीईएस सेक्टर स्किल काउंसिल के बीच त्रिपक्षीय समझौता किया गया.

डिजिटल टैलेंट केंद्र बनेगा उत्तराखंड: इसके साथ ही राज्य को टेक्नोलॉजी और छात्रों के रोजगार परक स्किल डेवलेपमेंट के लिए कौशल विकास केंद्र बनाने के लिए भी सेतु आयोग, उच्च शिक्षा विभाग और वाधवानी फाउंडेशन के बीच त्रिपक्षीय एमओयू साइन गया. उत्तराखंड में सामाजिक और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए टाटा ट्रस्ट के साथ 10 साल के लिए किए गए समझौते के तहत जल प्रबंधन, पोषण, टेलीमेडिसिन, ग्रामीण आजीविका और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम किया जाएगा.

उत्तराखंड में AI, साइबर सिक्योरिटी और पायथन जैसे कोर्स शुरू होंगे: उत्तराखंड को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रमुख कौशल केंद्र बनाने के लिए नैस्कॉम के साथ हुए समझौते के तहत राज्य के सभी सरकारी और निजी उच्च शिक्षण संस्थानों में कोर्सेस को शैक्षणिक क्रेडिट के साथ शामिल किया जाएगा. हर जिले में एक मॉडल कॉलेज को ‘मेंटर संस्थान’ के रूप में विकसित किया जाएगा. इसका उद्देश्य है कि राज्य के करीब 1.5 लाख छात्रों को फ्यूचर स्किल्स प्राइम प्लेटफॉर्म के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, पायथन, जनरेटिव की जानकारी देने ने साथ ही उनका कौशल विकास किया जा सके.

Uttarakhand Government MoU
तीन महत्वपूर्ण विषयों पर एमओयू साइन (Photo- ETV Bharat)

कंपनियों के साथ त्रिपक्षीय एमओयू हुए: उत्तराखंड को उभरती टेक्नोलॉजी और छात्रों के पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट के लिए कौशल विकास केंद्र बनाने के लिए वाधवानी फाउंडेशन के साथ तीन सालों के लिए एमओयू साइन गया है. जिसके तहत राज्य के सभी सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में कोर्सेस को अगले सत्र से शैक्षणिक क्रेडिट के साथ शामिल किया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य राज्य के करीब 1.20 लाख छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित व्यक्तित्व विकास और स्वरोजगार सम्बंधित कौशल विकास में सहायता प्रदान करना है.

Uttarakhand Government MoU
डिजिटल टैलेंट हब बनेगा उत्तराखंड (Photo- ETV Bharat)

उत्तराखंड सरकार की नई पहल: वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि-

सामाजिक विकास, राज्य को डिजिटल टैलेंट का केन्द्र बनाने और एआई आधारित व्यक्तित्व विकास (Personality Development) के आधुनिक कोर्स शुरू करने के लिए तीनों समझौते राज्य के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे. राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र और वर्ग के लोगों को साथ लेकर तमाम नई पहल की जा रही हैं.
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड-

एआई और साइबर सिक्योरिटी हब बनेगा उत्तराखंड: सीएम ने साथ ही कहा कि ये समझौते उत्तराखंड में आधुनिक कौशल से परिपूर्ण मानव संसाधन को तैयार करने और राज्य को आधुनिक एआई व साइबर सिक्योरिटी हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. एआई अधारित पाठ्यक्रम उत्तराखंड के युवा छात्रों को रोजगार परक कौशल बढ़ाने और 21वीं सदी के लिए सॉफ्ट स्किल विकास की दिशा में कारगर साबित होगा.

Uttarakhand Government MoU
उत्तराखंड में AI, साइबर सिक्योरिटी और पायथन जैसे कोर्स शुरू होंगे (Photo- ETV Bharat)
ये भी पढ़ें: एक सदी में बदल गया वॉरफेयर का पूरा स्वरूप, एयरफोर्स के लंबे डोमिनेंस के बाद अब ड्रोन और एआई बने 'महारथी'

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में सामाजिक विकास पर विशेष जोर दे रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बुधवार को सचिवालय में तीन महत्वपूर्ण विषयों पर एमओयू साइन किए गए. उत्तराखंड सरकार, सेतु आयोग और टाटा ट्रस्ट के बीच सामाजिक विकास के क्षेत्रों में काम करने के लिए समझौते किए गए. उत्तराखंड को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत का प्रमुख कौशल केंद्र बनाने की दिशा में सेतु आयोग, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और नैस्कॉम/आईटी-आईटीईएस सेक्टर स्किल काउंसिल के बीच त्रिपक्षीय समझौता किया गया.

डिजिटल टैलेंट केंद्र बनेगा उत्तराखंड: इसके साथ ही राज्य को टेक्नोलॉजी और छात्रों के रोजगार परक स्किल डेवलेपमेंट के लिए कौशल विकास केंद्र बनाने के लिए भी सेतु आयोग, उच्च शिक्षा विभाग और वाधवानी फाउंडेशन के बीच त्रिपक्षीय एमओयू साइन गया. उत्तराखंड में सामाजिक और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए टाटा ट्रस्ट के साथ 10 साल के लिए किए गए समझौते के तहत जल प्रबंधन, पोषण, टेलीमेडिसिन, ग्रामीण आजीविका और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम किया जाएगा.

उत्तराखंड में AI, साइबर सिक्योरिटी और पायथन जैसे कोर्स शुरू होंगे: उत्तराखंड को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रमुख कौशल केंद्र बनाने के लिए नैस्कॉम के साथ हुए समझौते के तहत राज्य के सभी सरकारी और निजी उच्च शिक्षण संस्थानों में कोर्सेस को शैक्षणिक क्रेडिट के साथ शामिल किया जाएगा. हर जिले में एक मॉडल कॉलेज को ‘मेंटर संस्थान’ के रूप में विकसित किया जाएगा. इसका उद्देश्य है कि राज्य के करीब 1.5 लाख छात्रों को फ्यूचर स्किल्स प्राइम प्लेटफॉर्म के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, पायथन, जनरेटिव की जानकारी देने ने साथ ही उनका कौशल विकास किया जा सके.

Uttarakhand Government MoU
तीन महत्वपूर्ण विषयों पर एमओयू साइन (Photo- ETV Bharat)

कंपनियों के साथ त्रिपक्षीय एमओयू हुए: उत्तराखंड को उभरती टेक्नोलॉजी और छात्रों के पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट के लिए कौशल विकास केंद्र बनाने के लिए वाधवानी फाउंडेशन के साथ तीन सालों के लिए एमओयू साइन गया है. जिसके तहत राज्य के सभी सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में कोर्सेस को अगले सत्र से शैक्षणिक क्रेडिट के साथ शामिल किया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य राज्य के करीब 1.20 लाख छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित व्यक्तित्व विकास और स्वरोजगार सम्बंधित कौशल विकास में सहायता प्रदान करना है.

Uttarakhand Government MoU
डिजिटल टैलेंट हब बनेगा उत्तराखंड (Photo- ETV Bharat)

उत्तराखंड सरकार की नई पहल: वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि-

सामाजिक विकास, राज्य को डिजिटल टैलेंट का केन्द्र बनाने और एआई आधारित व्यक्तित्व विकास (Personality Development) के आधुनिक कोर्स शुरू करने के लिए तीनों समझौते राज्य के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे. राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र और वर्ग के लोगों को साथ लेकर तमाम नई पहल की जा रही हैं.
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड-

एआई और साइबर सिक्योरिटी हब बनेगा उत्तराखंड: सीएम ने साथ ही कहा कि ये समझौते उत्तराखंड में आधुनिक कौशल से परिपूर्ण मानव संसाधन को तैयार करने और राज्य को आधुनिक एआई व साइबर सिक्योरिटी हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. एआई अधारित पाठ्यक्रम उत्तराखंड के युवा छात्रों को रोजगार परक कौशल बढ़ाने और 21वीं सदी के लिए सॉफ्ट स्किल विकास की दिशा में कारगर साबित होगा.

Uttarakhand Government MoU
उत्तराखंड में AI, साइबर सिक्योरिटी और पायथन जैसे कोर्स शुरू होंगे (Photo- ETV Bharat)
ये भी पढ़ें: एक सदी में बदल गया वॉरफेयर का पूरा स्वरूप, एयरफोर्स के लंबे डोमिनेंस के बाद अब ड्रोन और एआई बने 'महारथी'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.