ETV Bharat / state

बागपत में मां ने बेटी के साथ की आत्महत्या की कोशिश; अस्पताल में मासूम की मौत, पति पर गंभीर आरोप - BAGHPAT NEWS

महिला की हालत गंभीर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 4:29 PM IST

3 Min Read

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद की वजह से महिला ने अपनी मासूम के साथ आत्महत्या की कोशिश की.

परिवार ने महिला और बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया, वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों और ग्रामीणों ने महिला के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

यह मामला बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल गांव का है. पुलिस के मुताबिक, सहारनपुर की रहने वाली महिला पिंकी (24) की शादी दो साल पहले पूर्व बिजरौल निवासी राजू के साथ हुई थी.

बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था. दोनों की एक बेटी भी है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से महिला ने बेटी के साथ आत्महत्या की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलते ही लोग मां-बेटी को एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए. जहां चिकित्सकों ने बच्ची दिव्यांशी को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, मां को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. परिजनों और ग्रामीणों ने महिला के पति राजू पर गंभीर आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने महिला का बयान दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक होने के कारण अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. कोतवाल मनोज चाहर का कहना है कि महिला ने गृह क्लेश के चलते घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और हर पहलू से जांच की जा रही है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके. गांव में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोग दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में ससुर ने बहू को कुल्हाड़ी से काट डाला; हत्या करने के बाद कर ली आत्महत्या

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद की वजह से महिला ने अपनी मासूम के साथ आत्महत्या की कोशिश की.

परिवार ने महिला और बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया, वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों और ग्रामीणों ने महिला के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

यह मामला बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल गांव का है. पुलिस के मुताबिक, सहारनपुर की रहने वाली महिला पिंकी (24) की शादी दो साल पहले पूर्व बिजरौल निवासी राजू के साथ हुई थी.

बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था. दोनों की एक बेटी भी है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से महिला ने बेटी के साथ आत्महत्या की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलते ही लोग मां-बेटी को एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए. जहां चिकित्सकों ने बच्ची दिव्यांशी को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, मां को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. परिजनों और ग्रामीणों ने महिला के पति राजू पर गंभीर आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने महिला का बयान दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक होने के कारण अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. कोतवाल मनोज चाहर का कहना है कि महिला ने गृह क्लेश के चलते घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और हर पहलू से जांच की जा रही है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके. गांव में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोग दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में ससुर ने बहू को कुल्हाड़ी से काट डाला; हत्या करने के बाद कर ली आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.