मुजफ्फरनगरः जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खाजापुर में मां ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली है. नायरा (7) पीहू (3) और मां रुक्मणि का शव कमरे में मिला है. सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया गया.
जानकारी के मुताबिक, रुक्मणि के पति अंकुश भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल में नौकरी करते हैं. जबकि उनकी मां ओम बेरी एक सर्राफा की दुकान में काम करती हैं. कुछ दिनों से रुक्मणि और अंकुश के बीच किसी बात को लेकर कलह चल रही थी. बताया जा रहा है कि कलह के चलते रुक्मणी द्वारा यह कदम उठाया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार को जब अंकुश और उसकी मां ड्यूटी से वापस आए तो उन्हें घर का गेट बंद मिला. उन्होंने सोचा कि मनमुटाव के कारण पत्नी ने गेट बंद कर दिया है. इसके बाद दोनों पड़ोसियों के घर जाकर सो गए. लेकिन जब सुबह तक भी गेट नहीं खुला तो पुलिस को बुलाया. कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो रुक्मणि, नायरा और पीहू के शव पड़े थे.
सूचना मिलते ही एसपी सिटी सत्यनारायण भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. एसपी सिटी ने बताया कि रुक्मणि और उसकी बेटियों की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बीना गांव के रहने वाले अंकुश चौधरी का परिवार काफी दिनों से खाजापुर में रहता है. आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है, तथ्य मिलने पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड: जौनपुर में ससुराल में लटका ताला, सास और साले ने घर छोड़ा