नालंदा: बिहार के नालंदा के सैदपुर गांव में एक साथ मां और बेटे की अर्थी उठी है. दिल को झकझोर देने वाली घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मां और बेटे की एक साथ अर्थी उठते देख सभी लोगों की आंखों से आंसू छलकते नजर आए.
करंट की चपेट में आने से बेटे की मौत: दरअसल, शौच के लिए खेत जा रहे व्यक्ति की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी जय प्रसाद उम्र 42 साल के रूप में हुई है.
मां का हुआ था आकस्मिक निधन: जय प्रसाद (मृतक) की 80 वर्षीय मां मुन्नी देवी का बीती रात शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया था. जय प्रसाद शौच के लिए सुबह 5:30 बजे खेत की ओर जा रहे थे. पहले से खेत में 440 का तार टूटकर गिरा हुआ था. ध्यान ना देने पर जय प्रसाद (मृतक) उसकी चपेट में आ गए.
डॉक्टर ने अस्पताल में मृत किया था घोषित: वहीं, जब दूसरे व्यक्ति की नजर पड़ी, तो उसने ग्रामीणों की मदद से जय प्रसाद (मृतक) को उपचार के लिए एकंगरसराय समुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस: घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा.
हलवाई का काम करते थे जय प्रसाद: आज दोपहर मां-बेटे का एक साथ पटना के फतुहा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. जय प्रसाद (मृतक) 4 भाइयों में सबसे छोटे थे और हलवाई का काम करते थे. मृतक के 3 बच्चे थे.
''शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बिजली का करंट लगने से मौत हुई है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी''. अखिलेश कुमार झा, एकंगरसराय थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें-