ETV Bharat / state

फोटो स्टूडियो में मां बेटी ने मचाया उत्पात, जमकर की तोड़फोड़, जान से मारने की भी दी धमकी - HARIDWAR PHOTO STUDIO CONTROVERSY

सीसीटीवी में कैद हुई मां बेटी की करतूत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

HARIDWAR PHOTO STUDIO CONTROVERSY
फोटो स्टूडियो में मां बेटी ने मचाया उत्पात (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2025 at 3:28 PM IST

2 Min Read

हरिद्वार: रानीपुर मोड़ स्थित विवेक विहार कॉलोनी में एक फोटो स्टूडियो में कहासुनी के बाद मां-बेटी ने जमकर उत्पात मचाया. आरोप है कि तोड़फोड़ के साथ-साथ स्टूडियो संचालक को जान से मारने की धमकी दी गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लिखित शिकायत में फोटो स्टूडियो संचालक शिवम के बताया 14 मई की शाम उनका किसी बात को लेकर एक लड़की से फोन पर विवाद हो गया. आरोप है कि कहासुनी के बाद लड़की और उसके भाई ने उन्हें फोन पर गालियां दीं. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

शिवम ने बताया कि उन्होंने विवाद बढ़ने से पहले ही दोनों को शांति से बैठकर बात करने की सलाह दी थी, लेकिन उसी शाम उनकी गैर मौजूदगी में लड़की अपने भाई मां के साथ स्टूडियो पर पहुंच गई. तीनों ने वहां मौजूद स्टाफ से अभद्रता की. दुकान में रखे सामान को उठाकर बाहर फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई. जिससे काफी नुकसान हुआ. घटना की पूरी फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है. जिसे शिवम ने पुलिस को सौंप दिया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने लड़की, उसके भाई नमन और मां के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा.

पढ़ें- धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद के गठन से बेहतर होंगी यात्राओं और मेलों की व्यवस्था, जानिए कैसे करेगा काम? -

हरिद्वार: रानीपुर मोड़ स्थित विवेक विहार कॉलोनी में एक फोटो स्टूडियो में कहासुनी के बाद मां-बेटी ने जमकर उत्पात मचाया. आरोप है कि तोड़फोड़ के साथ-साथ स्टूडियो संचालक को जान से मारने की धमकी दी गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लिखित शिकायत में फोटो स्टूडियो संचालक शिवम के बताया 14 मई की शाम उनका किसी बात को लेकर एक लड़की से फोन पर विवाद हो गया. आरोप है कि कहासुनी के बाद लड़की और उसके भाई ने उन्हें फोन पर गालियां दीं. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

शिवम ने बताया कि उन्होंने विवाद बढ़ने से पहले ही दोनों को शांति से बैठकर बात करने की सलाह दी थी, लेकिन उसी शाम उनकी गैर मौजूदगी में लड़की अपने भाई मां के साथ स्टूडियो पर पहुंच गई. तीनों ने वहां मौजूद स्टाफ से अभद्रता की. दुकान में रखे सामान को उठाकर बाहर फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई. जिससे काफी नुकसान हुआ. घटना की पूरी फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है. जिसे शिवम ने पुलिस को सौंप दिया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने लड़की, उसके भाई नमन और मां के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा.

पढ़ें- धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद के गठन से बेहतर होंगी यात्राओं और मेलों की व्यवस्था, जानिए कैसे करेगा काम? -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.