शिमला: राजधानी शिमला में दुखद घटना सामने आई है. ये घटना कोटखाई में घटित हुई है, जहां गिरी नदी में कपड़े धोने गई मां-बेटी की डूबने से मौत हो गई. दोनों की पहचान कांता शर्मा (47 वर्ष) और उनकी बेटी ममता शर्मा (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव राज दरबार डाकघर कोटखाई की रहने वाली थीं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ममता शर्मा का नदी में पैर फिसल गया, जिससे वो पानी में गिर गई. उसे बचाने के प्रयास में उसकी मां कांता शर्मा भी नदी में कूद गईं, लेकिन दोनों ही पानी में डूब गईं. किसी तरह से दोनों को पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को सिविल अस्पताल कोटखाई लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों को सौंपे शव
स्थानीय लोगों ने बताया कि कपड़े धोते-धोते ममता का पैर फिसला और वो नदी में गिर गई. पानी का बहाव तेज था और मामता संभल नहीं सकी. बेटी को बचाने के लिए कांता ने जोर जोर से शोर भी मचाया. आसपास के लोग मदद के लिए मौके की तरफ भागे, लेकिन तब तक कांता भी नदी में डूब गई थी. लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जैसे ही इलाके में मां-बेटी के नदी में डूबने की खबर लगी. कांता शर्मा के पति और बेटे ने दोनों को फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद दोनों गिरी नदी के किनारे पहुंचे जहां दोनों के शव को पुलिस ने निकालकर किनारे पर रखा था. कार्यकारी एसपी शिमला गौरव सिंह ने बताया कि 'पुलिस ने दोनों शव को नदी से निकाल लिया है. दोनों का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.'
लोगों ने जाहिर किया दुख
मां-बेटी की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई लोगों ने दुख जाहिर किया है. यह हादसा घर से 100 मीटर की दूरी पर ही हुआ. ममता एचडीएफसी बैंक में नौकरी करती थी.
ये भी पढ़ें: मंडी में अंतिम संस्कार में जा रहे लोगों की जीप खाई में गिरी, दो व्यक्ति की मौत, 20 घायल