ETV Bharat / state

'मैं योगी आदित्यनाथ काे मारना चाहता हूं', डॉन बनने चला था युवक, पुलिस ने मुर्गा बना दिया

मुरैना के युवक ने डॉन बनने की सनक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे दी. इसके बाद फिल्मी अंदाज में यूपी एसटीएफ की टीम एमपी आ पहुंची.

MORENA YOUTH THREATENED KILL YOGI
सीएम योगी को धमकी देना वाला गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : February 12, 2025 at 1:24 PM IST

|

Updated : February 12, 2025 at 2:07 PM IST

4 Min Read
Choose ETV Bharat

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के युवक को डॉन बनने का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ही पंगा ले लिया. युवक ने योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे डाली. धमकी मिलने के बाद से उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम सक्रिय हो गई. युवक की धरपकड़ के लिए एसटीएफ की एक टीम धड़धड़ाते हुए मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पहुंच गई. यहां आरोपी और उसका परिवार घर पर ताला लगाकर गायब थे.

सीएम हाउस फोन कर दी धमकी

दरअसल, मामला यह है कि हांसई मवेदा गांव के मजरा महराज सिंह पुरा निवासी 21 वर्षीय सुनील ने सीएम हाउस में फोन करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे दी. धमकी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ सक्रिय हो गई, एक टीम मंगलवार की शाम मुरैना आ पहुंची, लेकिन आरोपी युवक के घर पर ताला डला मिला. हालांकि, कुछ देर बाद आरोपी युवक ने खुद सिविल लाइन थाने पहुंचकर संपर्पण कर दिया. जब पुलिस अधिकारियों ने युवक से धमकी देने की वजह पूछी, तो उसने बताया कि वह बड़ा डॉन बनना चाहता है, जिसके बाद पुलिस ने उसे मुर्गा बना दिया.

डॉन बनने की खतरनाक सनक, योगी आदित्यनाथ को धमकी (ETV Bharat)

सोशल मीडिया से निकाला सीएम हाउस का नंबर

एसटीएफ के मुताबिक सुनील पुत्र नरोत्तम गुर्जर ने साेमवार दोपहर इंस्टाग्राम से सीएम योगी आदित्यनाथ का नंबर निकाला और उस पर कॉल कर दिया. सीएम ड्यूटी में लगे स्टाफ ने कॉल अटैंड कर युवक से पूछा कि मुख्यमंत्री को कॉल किस लिए लगाया तो आरोपी युवक सुनील ने कहा कि मेरी सीएम से बात करा दो. सीएम हाउस के कर्मचारी ने कहा कि मुझे अपनी बात बता दी​जिए तो युवक बोला ''मैं योगी काे मारना चाहता हूं.''

CM Yogi Death Threat in morena
गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी (ETV Bharat)

एसटीएफ ने ट्रेस की लोकेशन

धमकी भरे फोन के तत्काल बाद यूपी पुलिस सक्रिय हो गई. एसटीएफ और साइबर टीम ने मोबाइल लोकेशन से पता किया. इसके बाद एसटीएफ की एक टीम मुरैना के लिए रवाना हुई. इस टीम में 10 से 12 जवान 2 वाहनों से मुरैना सिविल लाइन थाना अंतर्गत हांसई मेवदा के महाराज सिंह पुरा गांव पहुंचे थे.

युवक ने थाने आकर किया सरेंडर

यूपी एसटीएफ की टीम डेढ़ से दो घंटे तक सुनील की लोकेशन के बारे में जानकारी जुटाती रही, इसी बीच आरोपी सुनील गुर्जर सिविल लाइन थाने पहुंच गया. उसके बाद मुरैना पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी लगी. सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शनलाल शुक्ल ने यूपी एसटीएफ के अफसरों से संपर्क कर बताया कि जिसे खोजा जा रहा है, वह आरोपी थाने आ गया.

Uttar Pradesh STF active
सिविल लाइन थाने पहुंची एसटीएफ (ETV Bharat)

पुलिस द्वारा युवक से की पूछताछ

मुरैना सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शनलाल शुक्ल ने बताया, " उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने सिविल लाइन थाना इलाके के हांसई मेवदा गांव में दबिश दी थी. आरोपी सुनील गुर्जर को पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में उसने बताया कि वह देश का सबसे बड़ा डॉन बनना चाहत है, इसलिए उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने कि धमकी दी है."

धमकी के पीछे आतंकी एंगल तो नहीं

आरोपी सुनील गर्जर ने बताया कि उसने 8वीं क्लास तक पढ़ाई कि है और अपने पिता के साथ खेती किसानी का काम करता है. वो मोबाइल पर वीडियो देख रहा था और वीडियो से ही उसने योगी आदित्यनाथ का नंबर निकालकर फोन लगा किया था. फिलहाल, एसटीएफ आरोपी युवक के बैंक अकाउंट और मोबाइल से भी पता करने की कोशिश कर रही है कि किसी आतंकी संगठन या फिर किसी अन्य जगह से फंडिंग करके युवक से मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दिलाई हो. खुफिया विभाग के अधिकारियों ने धमकी देने वाले युवक की पूरी जानकारी निकाली है.

Last Updated : February 12, 2025 at 2:07 PM IST