ETV Bharat / state

मुरैना में ड्रम में छुपा था खजाना, अंजान शख्स ने खोला गहरा राज - MORENA THEFT IN 2 HOUSES

मुरैना में 2 सूने घरों में चोरों ने सेंध लगा दी. बदमाश नगदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित प्लाट की रजिस्ट्री लेकर फरार हो गए.

MORENA THEFT IN 2 HOUSES
मुरैना में दो घरों में चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 2:26 PM IST

Updated : April 12, 2025 at 2:47 PM IST

3 Min Read

मुरैना: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में चोर गिरोह ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक ही रात में एक ही मोहल्ले में दो चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. एक मकान में किराए से रहने वाला परिवार लड़के द्वारा आत्महत्या करने के चलते दहशत के कारण अपने बेटे के दोस्त के घर में सो रहा था. चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए ड्रम में रखा नगदी रुपए एवं प्लॉट की रजिस्ट्री चोरी कर ली. इधर अन्य मामले में बेटे के पास जयपुर गए परिवार के घर को सुना देखकर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए का माल समेट लिया.

ड्रम में रखा माल लेकर फरार बदमाश
मुरैना शहर के गणेशपुरा के गोस्वामी रोड पर हरिशंकर शर्मा के मकान में मोहनलाल बाथम का परिवार किराए से रहता है. बताया जाता है कि हरिशंकर के लड़के ने 13 मार्च को आत्महत्या कर ली थी. जिससे किराएदार का छोटा बेटा काफी भयभीत था और डर के मारे वह घर में नहीं रह पा रहा था. इसके चलते पिछले 15 दिनों से मोहनलाल बाथम की पत्नी कौशल्या देवी अपने बेटे के दोस्त के घर में शरण लिए हुई थी. प्रतिदिन रात को उनके घर सोने चली जाती थीं. इसी का चोर गिरोह ने फायदा उठाया और बीती देर रात अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए और कौशल्या देवी के ड्रम में रखें डेढ़ लाख रुपये, प्लॉट की रजिस्ट्री, तीन मोबाइल फोन एवं अन्य कागजात लेकर फरार हो गए.

morena Theft in 2 houses
मुरैना में 2 सूने घरों में चोरों ने सेंध लगा दी (ETV Bharat)

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
कौशल्या देवी ने बताया कि, ''बड़े बेटे पर कुछ कर्ज था, जिसके चलते शादीशुदा बेटी जो गोहद रहती है, उससे एक लाख उधर मंगाए थे. जिसके बदले में उसकी बेटी रजिस्ट्री मांग रही थी, लेकिन इससे पहले की बेटे का कर्ज चुका पाते, अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया.'' आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो उनमें दो लड़के दिखाई दे रहे हैं, परंतु उनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने कौशल्या देवी की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.

Cash jewellery stolen in morena
मामले की तहकीकात करती पुलिस (ETV Bharat)

पुत्र के घर जयपुर गए रिटायर्ड शिक्षक के घर हुई चोरी
शुक्रवार रात को बदमाशों ने गणेशपुरा में एक और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. गोस्वामी रोड से तकरीबन 100 मीटर दूर कब्रिस्तान रोड पर रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक रमेशचंद्र कुलश्रेष्ठ कुछ दिनों पहले जयपुर में रहने वाले अपने बेटे से मिलने गए थे. सूने घर पर ताला लगा हुआ था. देर रात को मैनगेट की कुंदी को काटकर बदमाश घर में दाखिल हुए. जिसके बाद अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरातों सहित नकदी चुराकर ले गए.

अल सुबह पड़ोस में रहने वाले रमेशचंद्र के भाई ने जब गेट की कुंदी को कटा हुआ देखा, तब उन्होंने रमेशचंद्र को फोन पर घर में चोरी होने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद रमेशचंद्र मुरैना पहुंच गए थे. उनके पहुंचने के बाद कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव का कहना है कि, ''गणेशपुरा में चोरी के दोनों मामलों की सूचना पर पुलिस टीम भेजी थी. फंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी साथ थे. वहीं आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.''

मुरैना: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में चोर गिरोह ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक ही रात में एक ही मोहल्ले में दो चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. एक मकान में किराए से रहने वाला परिवार लड़के द्वारा आत्महत्या करने के चलते दहशत के कारण अपने बेटे के दोस्त के घर में सो रहा था. चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए ड्रम में रखा नगदी रुपए एवं प्लॉट की रजिस्ट्री चोरी कर ली. इधर अन्य मामले में बेटे के पास जयपुर गए परिवार के घर को सुना देखकर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए का माल समेट लिया.

ड्रम में रखा माल लेकर फरार बदमाश
मुरैना शहर के गणेशपुरा के गोस्वामी रोड पर हरिशंकर शर्मा के मकान में मोहनलाल बाथम का परिवार किराए से रहता है. बताया जाता है कि हरिशंकर के लड़के ने 13 मार्च को आत्महत्या कर ली थी. जिससे किराएदार का छोटा बेटा काफी भयभीत था और डर के मारे वह घर में नहीं रह पा रहा था. इसके चलते पिछले 15 दिनों से मोहनलाल बाथम की पत्नी कौशल्या देवी अपने बेटे के दोस्त के घर में शरण लिए हुई थी. प्रतिदिन रात को उनके घर सोने चली जाती थीं. इसी का चोर गिरोह ने फायदा उठाया और बीती देर रात अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए और कौशल्या देवी के ड्रम में रखें डेढ़ लाख रुपये, प्लॉट की रजिस्ट्री, तीन मोबाइल फोन एवं अन्य कागजात लेकर फरार हो गए.

morena Theft in 2 houses
मुरैना में 2 सूने घरों में चोरों ने सेंध लगा दी (ETV Bharat)

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
कौशल्या देवी ने बताया कि, ''बड़े बेटे पर कुछ कर्ज था, जिसके चलते शादीशुदा बेटी जो गोहद रहती है, उससे एक लाख उधर मंगाए थे. जिसके बदले में उसकी बेटी रजिस्ट्री मांग रही थी, लेकिन इससे पहले की बेटे का कर्ज चुका पाते, अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया.'' आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो उनमें दो लड़के दिखाई दे रहे हैं, परंतु उनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने कौशल्या देवी की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.

Cash jewellery stolen in morena
मामले की तहकीकात करती पुलिस (ETV Bharat)

पुत्र के घर जयपुर गए रिटायर्ड शिक्षक के घर हुई चोरी
शुक्रवार रात को बदमाशों ने गणेशपुरा में एक और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. गोस्वामी रोड से तकरीबन 100 मीटर दूर कब्रिस्तान रोड पर रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक रमेशचंद्र कुलश्रेष्ठ कुछ दिनों पहले जयपुर में रहने वाले अपने बेटे से मिलने गए थे. सूने घर पर ताला लगा हुआ था. देर रात को मैनगेट की कुंदी को काटकर बदमाश घर में दाखिल हुए. जिसके बाद अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरातों सहित नकदी चुराकर ले गए.

अल सुबह पड़ोस में रहने वाले रमेशचंद्र के भाई ने जब गेट की कुंदी को कटा हुआ देखा, तब उन्होंने रमेशचंद्र को फोन पर घर में चोरी होने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद रमेशचंद्र मुरैना पहुंच गए थे. उनके पहुंचने के बाद कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव का कहना है कि, ''गणेशपुरा में चोरी के दोनों मामलों की सूचना पर पुलिस टीम भेजी थी. फंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी साथ थे. वहीं आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.''

Last Updated : April 12, 2025 at 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.