ETV Bharat / state

पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाले का केंद्र बना मुरैना, अब तक 12 मुन्नाभाई गिरफ्त में - MP CONSTABLE EXAM 2023

मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में व्यापक स्तर पर धांधली. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में 4 और फर्जी अभ्यर्थी पकड़े.

MP CONSTABLE EXAM 2023
पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा, 4 और आरोपी गिरफ्त में (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 7, 2025 at 8:51 AM IST

3 Min Read

मुरैना : डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाले की जड़े परत-दर-परत खुलती जा रही हैं. सत्यापन कार्य में लगे अधिकारियों ने एक दिन पहले 4 नए केस पकड़े हैं. इन अभ्यर्थियों ने भी अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कर सॉल्वर के माध्यम से परीक्षा पास की. मुरैना में अब फर्जी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. इनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में लगातार हो रहा खुलासा

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में पास हुए अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स सत्यापन का कार्य मुरैना की 5वीं बटालियन में चल रहा है. सत्यापन के दौरान एसएएफ की 5वीं बटालियन में पदस्थ इंस्पेक्टर ब्रजमोहन माहौर ने 4 और केस पकड़े. इन अभ्यर्थियों के नाम विनोद सिंह गुर्जर निवासी पनिहार, बदन सिंह निवासी विजयपुर ज़िला श्योपुर, अंशुल सिंह बोहरा निवासी गोरमी ज़िला भिंड और अंकित सिंह महाराज पुर इटावा उत्तरप्रदेश हैं. वेरिफिकेशन के दौरान पता चला कि इन अभ्यर्थियों ने भी अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कर परीक्षा में सॉल्वर बैठाए. इंस्पेक्टर ब्रजनोहन माहौर ने इन चारों अभ्यर्थियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. इनकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

मुरैना सीएसपी दीपाली चंदोरिया (ETV BHARAT)

आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कर सॉल्वर बैठाए

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 8 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए थे. इन्होंने भी आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कर सॉल्वर के जरिये परीक्षा पास की. इस तरह से मुरैना में अब फर्जी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. पुलिस ने इनमें से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीएसपी दीपाली चंदोरिया ने बताया "पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में अब तक एक दर्जन फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. इनमें से 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 4 आरोपियों की तलाश की जा रही है. फर्जी अभ्यर्थियों ने अपने आधार भर्ती से पहले और बाद में अपडेट कराये थे, जांच के दौरान पकड़े गए. इनसे जुड़े जो भी लोग हैं, उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि इनके तार अन्य राज्यों में जुड़े हुए हैं."

अभी और भी केस मिलने की संभावना

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक जीडी/रेडियो भर्ती परीक्षा 2023 में पास लोगों का फिजिकल मुरैना एसएएफ की पांचवीं बटालियन वाहिनी के मैदान में कराया गया था. इसमें पास हुए कुल अभ्यर्थियों में से 38 मुरैना जिला मुख्यालय को आवंटित किए गए. इनमें से 35 अभ्यर्थियों ने मुरैना पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराई थी. जॉइनिंग से पहले डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के दौरान अभ्यर्थी सदिंग्ध पाए गए.

अब तक इनके खिलाफ हो चुकी है FIR....

  • हरिओम रावत ख़ितरपाल ज़िला श्योपुर
  • राधाचरण पुत्र रामपति मोहनपुरा ज़िला धौलपुर राजस्थान
  • दिनेश पुत्र राजेंद्र सिंह ज़िला भिंड
  • विनोद पुत्र प्रीतम सिंह गुर्जर निवासी बनवारी पनिहार ग्वालियर
  • बदन सिंह पुत्र मेहताब सिंह मेदावली विजयपुर श्योपुर
  • अंशुल पुत्र मेहताब सिंह बहेरा गोरमी भिंड
  • अंकित सिंह पुत्र संतोष ​सिंह निवासी महाराजपुरा चकरनगर इटावा उत्तरप्रदेश
  • दुर्गेश जाटव डबोखरी चिंन्नोनी मुरैना।
  • मलखान उर्फ रिंकू जाट पुत्र राजेंद्र जाट मथुरा उत्तरप्रदेश
  • ब्रजेश पुत्र विजय कुमार जाटव
  • करतार सिंह पुत्र रामनाथ सिंह सखवार अम्बाह मुरैना
  • कल्याण सिंह पुत्र अतर सिंह गुर्जर माता बसैया

मुरैना : डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाले की जड़े परत-दर-परत खुलती जा रही हैं. सत्यापन कार्य में लगे अधिकारियों ने एक दिन पहले 4 नए केस पकड़े हैं. इन अभ्यर्थियों ने भी अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कर सॉल्वर के माध्यम से परीक्षा पास की. मुरैना में अब फर्जी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. इनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में लगातार हो रहा खुलासा

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में पास हुए अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स सत्यापन का कार्य मुरैना की 5वीं बटालियन में चल रहा है. सत्यापन के दौरान एसएएफ की 5वीं बटालियन में पदस्थ इंस्पेक्टर ब्रजमोहन माहौर ने 4 और केस पकड़े. इन अभ्यर्थियों के नाम विनोद सिंह गुर्जर निवासी पनिहार, बदन सिंह निवासी विजयपुर ज़िला श्योपुर, अंशुल सिंह बोहरा निवासी गोरमी ज़िला भिंड और अंकित सिंह महाराज पुर इटावा उत्तरप्रदेश हैं. वेरिफिकेशन के दौरान पता चला कि इन अभ्यर्थियों ने भी अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कर परीक्षा में सॉल्वर बैठाए. इंस्पेक्टर ब्रजनोहन माहौर ने इन चारों अभ्यर्थियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. इनकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

मुरैना सीएसपी दीपाली चंदोरिया (ETV BHARAT)

आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कर सॉल्वर बैठाए

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 8 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए थे. इन्होंने भी आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कर सॉल्वर के जरिये परीक्षा पास की. इस तरह से मुरैना में अब फर्जी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. पुलिस ने इनमें से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीएसपी दीपाली चंदोरिया ने बताया "पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में अब तक एक दर्जन फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. इनमें से 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 4 आरोपियों की तलाश की जा रही है. फर्जी अभ्यर्थियों ने अपने आधार भर्ती से पहले और बाद में अपडेट कराये थे, जांच के दौरान पकड़े गए. इनसे जुड़े जो भी लोग हैं, उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि इनके तार अन्य राज्यों में जुड़े हुए हैं."

अभी और भी केस मिलने की संभावना

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक जीडी/रेडियो भर्ती परीक्षा 2023 में पास लोगों का फिजिकल मुरैना एसएएफ की पांचवीं बटालियन वाहिनी के मैदान में कराया गया था. इसमें पास हुए कुल अभ्यर्थियों में से 38 मुरैना जिला मुख्यालय को आवंटित किए गए. इनमें से 35 अभ्यर्थियों ने मुरैना पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराई थी. जॉइनिंग से पहले डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के दौरान अभ्यर्थी सदिंग्ध पाए गए.

अब तक इनके खिलाफ हो चुकी है FIR....

  • हरिओम रावत ख़ितरपाल ज़िला श्योपुर
  • राधाचरण पुत्र रामपति मोहनपुरा ज़िला धौलपुर राजस्थान
  • दिनेश पुत्र राजेंद्र सिंह ज़िला भिंड
  • विनोद पुत्र प्रीतम सिंह गुर्जर निवासी बनवारी पनिहार ग्वालियर
  • बदन सिंह पुत्र मेहताब सिंह मेदावली विजयपुर श्योपुर
  • अंशुल पुत्र मेहताब सिंह बहेरा गोरमी भिंड
  • अंकित सिंह पुत्र संतोष ​सिंह निवासी महाराजपुरा चकरनगर इटावा उत्तरप्रदेश
  • दुर्गेश जाटव डबोखरी चिंन्नोनी मुरैना।
  • मलखान उर्फ रिंकू जाट पुत्र राजेंद्र जाट मथुरा उत्तरप्रदेश
  • ब्रजेश पुत्र विजय कुमार जाटव
  • करतार सिंह पुत्र रामनाथ सिंह सखवार अम्बाह मुरैना
  • कल्याण सिंह पुत्र अतर सिंह गुर्जर माता बसैया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.