मुरैना : पिछले कुछ दिनों से मुरैना जिले में लगातार फायरिंग की वारदात हो रही हैं. अम्बाह में छात्रों के बीच हुई गैंगवार की घटना की चर्चा चल ही रही थी कि हफ्तावसूली करने आये बदमाशों ने एक व्यापारी पर गोली चला दी. हालांकि व्यापारी की जान तो बच गई, लेकिन नौकर घायल हो गया. घायल को ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ये घटना मुरैना जिले के बानमोर की है. घटना के विरोध में व्यापारियों के साथ भाजपा-कांग्रेस नेता भी धरने पर बैठ गए. व्यापारियों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया. आखिरकार पुलिस ने घटना के 18 घंटे बाद दोनों बदमाशों को दबोच लिया.
व्यापारी का नौकर गोली लगने से घायल, हालत गंभीर
मुरैना जिले के बानमोर में सिंधिया मार्केट में उमेश शिवहरे की किराना की दुकान है. रोजाना की तरह वह गुरुवार को अपनी दुकान में बैठे थे. रात में बाइक पर सवार होकर आये दो नकाबपोश बदमाशों ने उनका नाम पूछा और कट्टे से फायर झोंक दिया. गोली व्यापारी के भाई को छूती हुई दुकान में काम कर रहे एक कर्मचारी की गर्दन में धंस गई. गोली मारने के बाद बदमाश बाइक को तेज रफ्तार से चलाते हुए मौके से भाग गए. घायल कर्मचारी को व्यापारी वाहन में रखकर ग्वालियर पहुंचे. यहां पर घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

बदमाशों ने कुख्यात अपराधी का नाम लेकर की फायरिंग
पुलिस ने घटना स्थल का मौका-मुआयना करने के बाद बदमाशों की शिनाख्ती के लिए आसपास पूछताछ की. पता चला कि व्यापारी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. बदमाश हफ्तावसूली करने के इरादे से आये थे. व्यापारियों ने पुलिस को बताया "जेल में बंद कुख्यात बदमाश का नाम लेते हुए बदमाशों ने फायरिंग की." घटना के विरोध में व्यापारियों के साथ पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रघुराज कंषाना, कांग्रेस के पूर्व विधायक नीटू उर्फ सत्यपाल सिंह सिकरवार धरने पर बैठ गए. व्यापारियों ने एएसपी सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर के सामने सिर्फ एक ही डिमांड रखी कि गोली चलाने वाले बदमाशों को अरेस्ट कर कठोर कार्रवाई की जाए.


पूर्व विधायकों ने जताई नाराजगी
इस मामले में पीड़ित व्यापारी उमेश शिवहरे ने बताया "उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है." पूर्व विधायक नीटू उर्फ सत्यपाल सिंह सिकरवार ने कहा "सिर्फ मुरैना में ही नहीं, पूरे मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. क्राइम घटने की बजाय बढ़ता जा रहा है. टेरर टैक्स के लिए बदमाश व्यापारियों पर गोलियां चला रहे हैं." वहीं, पूर्व विधायक रघुराज कंषाना का कहना है "काफ़ी दिनों से बानमौर में कुछ नए बदमाश व्यापारियों को धमका रहे हैं."

फायरिंग करने वाले पुलिस की गिरफ्त में
लोगों का गुस्सा बढ़ते देख एएसपी ने बानमोर और नूराबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में 5 टीमें गठित की. पुलिस ने 18 घंटे के भीतर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. मुख्य आरोपी जग्गों उर्फ जगतपाल पुत्र मदन सिंह तोमर (31 साल) निवासी जापक थाना नगरा को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी पियूष उर्फ रवाडा को भी हिरासत में लिया गया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद किया है. बदमाशों ने बताया "जेल में बंद शातिर बदमाश मोनू तोमर उर्फ होका के लिए काम करते हैं. उसके कहने पर ही उन्होंने टैरर टैक्स वसूली के लिए व्यापारी पर गोली चलाई."


- मुरैना में 12वीं के छात्रों का खूनी गेम, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक को उड़ाया
- बैतूल में युवक के रीड़ की हड्डियों के पास फंसी गोली, पुरानी रंजिश में बदमाशों ने की फायरिंग
पुलिस ने भी माना जेल से गैंग ऑपरेट हो रही है
उधर, बदमाशों के पकड़े जाने की खबर लगते ही व्यापारी पुलिस थाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों का फूलमालाओं से स्वागत किया. एएसपी सुरेन्द्र पाल डाबर ने बताया "यह मामला टैरर टैक्स वसूली का है. जेल में बंद बदमाश के कहने पर उसके गुर्गों ने दुकानदार पर गोली चलाई. पकड़े गए बदमाशो के नाम जग्गो उर्फ जगतपाल तोमर निवासी नगरा तथा पीयूष उर्फ रवांडा है. बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को सम्मानित किया जाएगा." बदमाशों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बानमोर निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया, एसआई यशपाल सिंह, एएसआई मुन्नालाल गौर, आरक्षक सुनील यादव, आकाश, अरविंद, बृजकिशोर, हर्षवर्धन सिंह, सत्यपाल, नूराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी रावत, एसआई अतुल सिंह, आरक्षक दीनदयाल, शक्ति जाट, आरक्षक चालक सत्यभान गुर्जर की भूमिका सराहनीय रही.