ETV Bharat / state

मुरैना में महिला के साथ दुष्कर्म, पिटाई से बचने हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा आरोपी - MORENA MAN MOLESTED WOMAN

मुरैना में युवक ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम. पिटाई से बचने हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा आरोपी.

morena man molested woman
मुरैना में दुष्कर्म के बाद टॉवर पर चढ़ा युवक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2025 at 11:58 PM IST

2 Min Read

मुरैना: मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र स्थित कुटरवाली गांव में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. बीते रोज खेत पर काम कर रहे ससुर को खाना देने जा रही महिला के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी बिजली की हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. पीड़िता के परिजन और ग्रामीणों ने तमाम प्रयास किया लेकिन आरोपी बिजली के टावर से नीचे नहीं उतरा. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के समझाने के बाद आरोपी टावर से उतरा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

महिला के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र की हद में आने वाले कुटारावली गांव में बीते रोज एक महिला अपने ससुर को खाना देने के लिए खेत पर जा रही थी. गांव से बाहर निकलते ही सुनसान जगह पर उसे गांव के ही युवक ने दबोच लिया, और उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर दिया. पीड़िता के परिजन को इसकी खबर लगी तो वे दौड़कर मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मार से बचने के लिए आरोपी हाई टेंशन लाइन के बड़े टावर पर चढ़ गया.

पुलिस ने उतारा नीचे, भेजा जेल

ग्रामीणों ने उसको उतारने के लिए लाख प्रयास किये, लेकिन वह नीचे नहीं उतरा. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित खंबे से नीचे उतारा. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. एएसपी सुरेन्द्र सिंह डाबर का कहना है कि, ''कुटरावली गांव में एक युवक बिजली के खम्बे पर चढ़ गया था. पुलिस ने उसे सुरक्षित नीचे उतारकर पूछताछ की तो पता चला कि, उसने गांव की एक महिला के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.''

मुरैना: मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र स्थित कुटरवाली गांव में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. बीते रोज खेत पर काम कर रहे ससुर को खाना देने जा रही महिला के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी बिजली की हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. पीड़िता के परिजन और ग्रामीणों ने तमाम प्रयास किया लेकिन आरोपी बिजली के टावर से नीचे नहीं उतरा. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के समझाने के बाद आरोपी टावर से उतरा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

महिला के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र की हद में आने वाले कुटारावली गांव में बीते रोज एक महिला अपने ससुर को खाना देने के लिए खेत पर जा रही थी. गांव से बाहर निकलते ही सुनसान जगह पर उसे गांव के ही युवक ने दबोच लिया, और उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर दिया. पीड़िता के परिजन को इसकी खबर लगी तो वे दौड़कर मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मार से बचने के लिए आरोपी हाई टेंशन लाइन के बड़े टावर पर चढ़ गया.

पुलिस ने उतारा नीचे, भेजा जेल

ग्रामीणों ने उसको उतारने के लिए लाख प्रयास किये, लेकिन वह नीचे नहीं उतरा. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित खंबे से नीचे उतारा. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. एएसपी सुरेन्द्र सिंह डाबर का कहना है कि, ''कुटरावली गांव में एक युवक बिजली के खम्बे पर चढ़ गया था. पुलिस ने उसे सुरक्षित नीचे उतारकर पूछताछ की तो पता चला कि, उसने गांव की एक महिला के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.