मुरैना: रिंकी लखेरा और रुद्र प्रताप सिंह तोमर ने 1 साल में 3 नेशनल प्रतियोगिताओं में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चंबल का नाम रोशन किया है. उनकी इस सफलता पर जिला कलेक्टर ने उन्हें कार्यालय बुलाकर बधाई दी और सम्मानित भी किया. रिंकी लखेरा मध्य प्रदेश टीम की बहुत ही शानदार गोल कीपर हैं. वहीं, रुद्र प्रताप सिंह तोमर ने महज 13 वर्ष की उम्र में 3 नेशनल प्रतियोगिताओं में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है.
बालिका वर्ग को मिला कांस्य पदक
दादर नगर हवेली एवं दमन दीव में बीते दिन आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024-25 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बालिका वर्ग से मुरैना की रिंकी लखेरा और महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित जूनियर बालक वर्ग से रुद्र प्रताप सिंह तोमर का चयन किया गया था. जूनियर बालक फुटबॉल में मध्य प्रदेश की टीम सेमीफाइनल मुकाबले तक खेली. वहीं, बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश टीम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है. जिसके बाद जिला कलेक्टर अंकित अष्ठाना ने दोनों खिलाड़ियों को कार्यालय बुलाकर बधाई देते हुए उनको सम्मानित किया. उन्होंने कहा, "मुरैना के दोनों खिलाड़ियों को इस सफलता के लिए बधाई देता हूं और आगे और बेहतर करने का आशिर्वाद देता हूं."

इससे पहले भी रिंकी लखेरा ने हरियाणा और गुजरात में इसी साल आयोजित नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इसके साथ ही रुद्र प्रताप सिंह तोमर ने भी 2024-25 में ही हरियाणा और असम में आयोजित नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया है.
- खेल मैदान की सुविधा नहीं फिर भी खिलाड़ी तैयार, नेशनल और स्टेट में जलवा
- लाठी तलवार हंटर ले 400 खिलाड़ी पहुंचे रानीताल स्टेडियम, चाइनीज खेल को बना रहे हथियार
दोनों खिलाड़ी कई वर्षों से ले रहे हैं प्रशिक्षण
प्रतियोगिता में रिंकी लखेरा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मुरैना का नाम रौशन किया. इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ, खेल एवं कल्याण विभाग और मुरैना जिला फुटबाल संघ की ओर से दोनों नन्हें खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी. दोनों खिलाड़ी कई वर्षों से प्रशिक्षण ले रहे हैं. वे रोजाना फुटबॉल कोच राम चंद्र सिंह तोमर के गाइडेंस में पुलिस परेड मैदान पर प्रैक्टिस करते हैं.