मुरैना: मुरैना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिंगोना खुर्द मजरा के नगर वालों का पुरा गांव से अपहृत नाबालिग को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है. लेकिन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है. बता दें कि बीते 01अप्रैल की रात को हथियारों के दम पर घर में घुसकर परिजनों से मारपीट कर आधा दर्जन बदमाश 14 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर ले गए थे. 5 दिन बाद पुलिस ने रविवार को लड़की को आरोपियों के गांव के पीछे चंबल के बीहड़ से बरामद कर लिया.
मकान में घुसकर परिजनों से मारपीट, नाबालिग को उठा ले गए
पीड़ित परिवार के मुताबिक "लाखन गुर्जर, शिवराज गुर्जर, जापान गुर्जर, टाइगर गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर, देवेंद्र उर्फ नैहने गुर्जर ने मकान में घुसकर मारपीट की और फिर नाबालिग का अपहरण कर ले गए." इसके बाद गुर्जर समाज के लोगों द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर लगातार पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा था. शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हिंगोना खुर्द से अपहरण की गई नाबालिग आरोपियों के गांव के पीछे चम्बल के बीहड़ में है.
पुलिस ने नाबालिग को बरामद किया, आरोपी नहीं मिले
इसके बाद पुलिस टीम ने उस स्थान पर छापा मारा और नाबालिग को बरामद कर लिया, लेकिन एक भी आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ सकी. इस मामले में ASP सुरेंद्र पाल सिंह डावर का कहना है "एक अप्रेल की रात नाबालिक लड़की का अपहरण हुआ था. लड़की को कैमरा गांव के बीहड़ से बरामद कर लिया है, लड़की सुरक्षित है. अभी लड़की के बयान लिए जा रहे हैं. पूरा मामला सामने आने पर डिटेल बताई जाएगी और आरोपियों को जल्द पकड़ा जायेगा."
- मुरैना में बंदूक की नोक पर नाबालिग का किडनैप, 6 साल पहले का वादा नहीं निभाने का मामला
- मायके वालों ने अपनी ही बेटी का किया किडनैप, मैसेज कर पति से कहा 'यह लोग मार डालेंगे'
शादी से इनकार करने पर नाबालिग का अपहरण
मामले के अनुसार नाबालिग की शादी 7 साल पहले कैमरा गांव निवासी लाखन गुर्जर के बेटे नेहना के साथ तय हुई थी. उस समय बच्ची की उम्र महज 7 वर्ष थी. कुछ दिन पहले लाखन ने अपने होने वाले समधी से शादी की बात चलाई तो वह मुकर गया. लड़की के पिता ने कहा "उसके बेटे की तुलना में उसकी बेटी की उम्र काफी कम है. इसलिए वह अब अपनी बेटी की शादी कहीं और करेगा." यह सुनते ही लाखन आगबबूला हो गया. इसके बाद अपने बेटे व अन्य साथियों की मदद से घर में घुसकर नाबालिग का अपहरण कर लिया.