मुरैना: अंबेडकर जयंती पर डीजे विवाद में दलित युवक की मौत के बाद धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें आर्थिक सहायता राशि के साथ ही मृतक के परिजन की सुरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस की भी मांग की गई. वहीं, आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की भी मांग की गई. बता दें कि डीजे बजाने के विवाद पर फायरिंग की गई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
गोली लगने से युवक की मौत
दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंगोना खुर्द मजरा के जगमोहन का पुरा गांव में दलित समाज के लोग बीती रात अंबेडकर जयंती के अवसर पर रात को डीजे बजा रहे थे. तेज आवाज में डीजे बजाने पर गांव के ही गुर्जर समाज के लोगों ने आपत्ति जताई. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी होने लगी. विवाद बढ़ने पर रात करीब 8 बजे गुर्जर समाज की ओर से फायरिंग की गई. जिसमें संजय जाटव नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई और रानू जाटव घायल हो गया.
10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद घायल युवक को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. वहीं, डॉक्टरों ने मृतक के शव को पीएम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.

सहायता राशि के साथ शस्त्र लाइसेंस की मांग
मंगलवार सुबह शव का पीएम होने से पहले ही मृतक के परिजनों को साथ लेकर कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू सिकरवार, वरिष्ठ नेता कुलदीप सिकरवार और महापौर शारदा सोलंकी मोर्चरी हाउस पहुंच गए. यहां पर कांग्रेस नेताओं ने शव का पीएम रुकवा कर हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए. परिजनों की मांग थी कि, आरोपियों को शीघ्र अरेस्ट कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए. इसके साथ ही शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराया जाए और सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं.
4 लाख सहायता राशि कराया उपलब्ध
मोर्चरी हाउस पर हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. करीब ढाई घंटे तक चले हंगामे व प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को 4 लाख 12 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराया. इसके साथ ही 3 शस्त्र लाइसेंस मंजूर करने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा 5 लाख की अतिरिक्त सहायता राशि के लिए सीएम मोहन यादव को प्रस्ताव भेजा है.
3 आरोपी हवालात में बंद
बुलडोजर चलाने की मांग पर अधिकारियों का कहना है कि उच्च न्यायालय की गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस ने 3 आरोपियों को अरेस्ट कर हवालात में बंद कर दिया है. एडीएम सीबी प्रसाद ने कहा, "मृतक के परिजनों को 4 लाख 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाते हुए 3 शस्त्र लाइसेंस दिए जाएंगे. अतिरिक्त सहायता राशि के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेज रहे है, फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है."
- मुरैना में DJ की धुन पर धांय-धांय, ताबड़तोड़ चली गोलियों से मौत का मंजर
- बैतूल में युवक के रीड़ की हड्डियों के पास फंसी गोली, पुरानी रंजिश में बदमाशों ने की फायरिंग
कांग्रेस नेताओं ने दी आर्थिक सहायता
मुरैना मोर्चरी हाउस में ही कांग्रेस नेताओं ने भी आपस मे कलेक्शन करते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी. कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय, पूर्व विधायक नीटू सिकरवार, कांग्रेस नेता कुलदीप सिकरवार और महापौर शारदा सोलंकी ने 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि दी है.