कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के दलन इलाके में एक मुर्गी फार्म (पोल्ट्री फार्म) में बीते दो रातों के अंदर करीब तीन हजार से अधिक मुर्गियों की रहस्यमयी मौत से मुर्गी पालकों में दहशत का माहौल है. घटना के बाद से बर्ड फ्लू की आशंका जतायी जा रही है. मौके पर पहुंचे पशुपालन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए मुख्यालय भेजा गया है.
कटिहार में 3000 मुर्गियों की मौत: पूरा मामला शहर से सटे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र दलन इलाके का है. बताया जाता है कि यहां बीते दो रातों के अंदर तीन हजार से अधिक मुर्गियों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया. मौत के पीछे का कारण क्या है, इसका ठीक-ठीक पता नहीं चल सका है, लेकिन मुर्गी पालक इसे बर्ड फ्लू की आशंका से जोड़कर देख रहे हैं.

"मेरे फॉर्म में सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था. एक दो रोज में मुर्गियों की खेप बाजार में भेजने का प्लान था, लेकिन अचानक रात में कयामत आ गयी और देखते ही देखते एक-एक कर सभी मुर्गियों ने दम तोड़ दिया. हमें बर्ड फ्लू का शक है. इस घटना से बड़ा धक्का लगा है और सात आठ लाख रुपये डूब गए."-प्रदीप चौहान,मुर्गी पालक
बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत: वहीं मुर्गी पालक शंकर झा ने कहा कि "इस घटना से हम डरे हैं. फार्म चलाने की अब हिम्मत नहीं हो रही है. इसे रोकने के लिए कार्रवाई करना चाहिए. अब सरकार की इस मुसीबत से उबार सकती है. यदि मुआवजा मिल जाए तो कुछ राहत के साथ फिर से काम किया जा सकता है."
सैंपल किया गया कलेक्ट: जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रमोद कुमार मेहता ने बताया कि इस मामले की सूचना उन्हें मिली है. विभाग ने घटनास्थल का सैम्पल कलेक्ट करके जांच के लिए मुख्यालय भेजा है, ताकि मौत की वजह का पता चल सके.

"आस-पास अन्य जो दूसरे पॉल्ट्री फॉर्म हाउस हैं, उससे अभी तक शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल , रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ विशेष बताया जा सकता है."-प्रमोद कुमार मेहता,जिला पशुपालन पदाधिकारी
ये भी पढ़ें
बिहार में धड़ाधड़ मरने लगी मुर्गियां, बर्ड फ्लू को लेकर ICAR का अलर्ट जारी
कर्नाटक में बर्ड फ़्लू का प्रकोप, कुक्कुट फार्म में हजारों मुर्गियों की मौत
रहें सावधान.. बिहार में बर्ड फ्लू की दस्तक, वैज्ञानिकों ने किया कंफर्म
जानिए क्या है H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा बर्ड फ्लू और इससे बचाव के तरीके