ETV Bharat / state

हाड़ौती में औसत से अधिक बारिश, 31 डैम फुल, 24 में भरा 50 फीसदी से ज्यादा पानी - 31 Dams Full In Hadoti

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 10:34 PM IST

31 Dams Full In Hadoti, हाड़ौती के डैम की बात की जाए तो यहां पर छोटे-बड़े मिलाकर 80 डैम हैं. इनमें से 31 डैम पूरी तरह से फुल हो चुके हैं और उनमें तेजी से पानी का प्रवाह हो रहा है. इसके अलावा 24 डैम ऐसे हैं, जिनमें 50 फीसदी से ज्यादा पानी आ गया है. जबकि 23 डैम ऐसे हैं, जिनमें अभी 50 फीसदी से कम पानी है.

31 Dams Full In Hadoti
31 डैम फुल (ETV BHARAT KOTA)

कोटा : हाड़ौती संभाग में बारिश का दौर जारी है. इसके चलते नदी नाले भी उफान पर हैं. दूसरी तरफ हाड़ौती के डैम की बात की जाए तो यहां छोटे-बड़े मिलाकर 80 डैम हैं. इनमें से 31 डैम पूरी तरह से फुल हो चुके हैं और उनमें तेजी से पानी का प्रवाह हो रहा है. इसके अलावा 24 डैम ऐसे हैं, जिनमें 50 फीसदी से ज्यादा पानी आ गया है. जबकि 23 डैम ऐसे हैं, जिनमें अभी 50 फीसदी से कम पानी है.

कोटा संभाग मुख्यालय के बारिश के कोटे की बात की जाए तो अगस्त माह में अब तक 770 एमएम बारिश हो चुकी है. यह औसत बारिश से अधिक है. ऐसे में आने वाले दिनों में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इससे इस साल औसत से ज्यादा बारिश कोटा में होगी, जिससे इस बार लगभग सभी डैमों के फुल होने की संभावना है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज भी कोटा में 52.2 मिलीमीटर यानी करीब 2 इंच से ज्यादा बारिश सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे तक रिकॉर्ड की गई है.

31 Dams Full In Hadoti
24 में भरा 50 फीसदी से ज्यादा पानी (ETV BHARAT KOTA)

इसे भी पढ़ें - ERCP के अलावा अब सीधे बीसलपुर पहुंचेगा चंबल नदी का एक्सेस पानी, 145 किलोमीटर का बनेगा ग्रेविटी चैनल - Canal To Bisalpur Dam

जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि कोटा संभाग में 4.25 मिलियन क्यूबिक मीटर से ज्यादा क्षमता के 47 बांध हैं. इनमें से 16 बांध फुल हो गए हैं, जबकि 17 में आधे से ज्यादा पानी आ गया है. वहीं, 16 बांधों में आधे से कम पानी है. इधर, 4.25 एमक्यूएम से छोटे बांध की बात की जाए तो 17 डैम पूरी तरह से भर चुके हैं. वहीं, 8 डैमों में 50 फीसदी से ज्यादा पानी है.

इसी तरह से 8 डैम ऐसे हैं, जिनमें अभी आधे से कम पानी आया है. इनमें आने वाले बांधो में बारां जिले में गोपालपुरा, ल्यासी, बिलास, उम्मेद सागर, इकलेरा सागर, रटलाई, कालीसोट व छतरपुरा फुल हो चुके हैं. इसी तरह से बूंदी जिले में बरधा, पैबालपुरा, चाकन, भीमलत, बड़ानयागांव, झालावाड़ जिले में गागरिन, रीवा व रोशनबाड़ी भी ओवरफ्लो हो चुके हैं. जबकि कोटा जिले में कोटा बैराज फुल है. उससे कई बार पानी डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. इसी तरह झालावाड़ के छापी, रायगढ़ और कालीसिंध से पानी की निकासी भी की जा चुकी है.

31 Dams Full In Hadoti
हाड़ौती के डैम में भरा पानी (ETV BHARAT KOTA)

इसे भी पढ़ें - कोटा में बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी... डकनिया स्टेशन के पार्किंग में खड़े वाहन डूबे - Rain In kota

बड़े बांधों में बीते साल से अधिक पानी : डब्ल्यूआरडी के फ्लड कंट्रोल इंचार्ज संजय सिंह के अनुसार 4.25 एमक्यूएम से ज्यादा क्षमता वाले बांधों की बात की जाए तो उनकी कुल कैपेसिटी 1483.21 मिलियन क्यूबिक मीटर है. जबकि इनमें अभी तक 890.04 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी आ चुका है. साल 2023 में 9 अगस्त तक इनमें 567.16 एमक्यूएम पानी आया था. वर्तमान में यह बांध 60 फीसदी भर चुके हैं. जबकि बीते साल 2023 में ये केवल आज तारीख तक 38 फीसदी ही भरे थे.

छोटे बांधों में 64.75 एमक्यूएम पानी : छोटे बांधों की बात की जाए तो 33 बांध हाड़ौती संभाग के चारों जिलों में हैं. इन सबकी क्षमता 90.45 एमक्यूएम है, जबकि अभी तक 64.75 एमक्यूएम पानी इनमें आ चुका है. बीते साल 9 अगस्त तक 43.75 एमक्यूएम पानी इन डैम में आया था. यानी कि महज 48 फीसदी पानी आया था, जबकि इस साल 2024 में अब तक 72 फीसदी यह डैम भर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें - बारिश का 'कोटा' पूरा : जुलाई के आखिरी 10 दिनों में बरसा 300 MM पानी...कोटा बैराज के गेट खोलने पड़े

बारां जिले में फुल हुए डैम में अहमदी, नारायणखेड़ा, खटका, सेमली फाटक व नाहरगढ़ है. बूंदी जिले में सतुर माता, बंसोली, मोतीपुरा, चांद का तालाब, भटवाड़ी, नारायणपुरा, मोगरा, जसवंतपुरा, बिनायगा, झालावाड़ जिले के बोरबंद और गुराडिया शामिल है. कोटा जिले के कैटेगरी में शामिल दो डैम अभी फुल नहीं हुए हैं.

कोटा : हाड़ौती संभाग में बारिश का दौर जारी है. इसके चलते नदी नाले भी उफान पर हैं. दूसरी तरफ हाड़ौती के डैम की बात की जाए तो यहां छोटे-बड़े मिलाकर 80 डैम हैं. इनमें से 31 डैम पूरी तरह से फुल हो चुके हैं और उनमें तेजी से पानी का प्रवाह हो रहा है. इसके अलावा 24 डैम ऐसे हैं, जिनमें 50 फीसदी से ज्यादा पानी आ गया है. जबकि 23 डैम ऐसे हैं, जिनमें अभी 50 फीसदी से कम पानी है.

कोटा संभाग मुख्यालय के बारिश के कोटे की बात की जाए तो अगस्त माह में अब तक 770 एमएम बारिश हो चुकी है. यह औसत बारिश से अधिक है. ऐसे में आने वाले दिनों में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इससे इस साल औसत से ज्यादा बारिश कोटा में होगी, जिससे इस बार लगभग सभी डैमों के फुल होने की संभावना है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज भी कोटा में 52.2 मिलीमीटर यानी करीब 2 इंच से ज्यादा बारिश सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे तक रिकॉर्ड की गई है.

31 Dams Full In Hadoti
24 में भरा 50 फीसदी से ज्यादा पानी (ETV BHARAT KOTA)

इसे भी पढ़ें - ERCP के अलावा अब सीधे बीसलपुर पहुंचेगा चंबल नदी का एक्सेस पानी, 145 किलोमीटर का बनेगा ग्रेविटी चैनल - Canal To Bisalpur Dam

जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि कोटा संभाग में 4.25 मिलियन क्यूबिक मीटर से ज्यादा क्षमता के 47 बांध हैं. इनमें से 16 बांध फुल हो गए हैं, जबकि 17 में आधे से ज्यादा पानी आ गया है. वहीं, 16 बांधों में आधे से कम पानी है. इधर, 4.25 एमक्यूएम से छोटे बांध की बात की जाए तो 17 डैम पूरी तरह से भर चुके हैं. वहीं, 8 डैमों में 50 फीसदी से ज्यादा पानी है.

इसी तरह से 8 डैम ऐसे हैं, जिनमें अभी आधे से कम पानी आया है. इनमें आने वाले बांधो में बारां जिले में गोपालपुरा, ल्यासी, बिलास, उम्मेद सागर, इकलेरा सागर, रटलाई, कालीसोट व छतरपुरा फुल हो चुके हैं. इसी तरह से बूंदी जिले में बरधा, पैबालपुरा, चाकन, भीमलत, बड़ानयागांव, झालावाड़ जिले में गागरिन, रीवा व रोशनबाड़ी भी ओवरफ्लो हो चुके हैं. जबकि कोटा जिले में कोटा बैराज फुल है. उससे कई बार पानी डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. इसी तरह झालावाड़ के छापी, रायगढ़ और कालीसिंध से पानी की निकासी भी की जा चुकी है.

31 Dams Full In Hadoti
हाड़ौती के डैम में भरा पानी (ETV BHARAT KOTA)

इसे भी पढ़ें - कोटा में बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी... डकनिया स्टेशन के पार्किंग में खड़े वाहन डूबे - Rain In kota

बड़े बांधों में बीते साल से अधिक पानी : डब्ल्यूआरडी के फ्लड कंट्रोल इंचार्ज संजय सिंह के अनुसार 4.25 एमक्यूएम से ज्यादा क्षमता वाले बांधों की बात की जाए तो उनकी कुल कैपेसिटी 1483.21 मिलियन क्यूबिक मीटर है. जबकि इनमें अभी तक 890.04 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी आ चुका है. साल 2023 में 9 अगस्त तक इनमें 567.16 एमक्यूएम पानी आया था. वर्तमान में यह बांध 60 फीसदी भर चुके हैं. जबकि बीते साल 2023 में ये केवल आज तारीख तक 38 फीसदी ही भरे थे.

छोटे बांधों में 64.75 एमक्यूएम पानी : छोटे बांधों की बात की जाए तो 33 बांध हाड़ौती संभाग के चारों जिलों में हैं. इन सबकी क्षमता 90.45 एमक्यूएम है, जबकि अभी तक 64.75 एमक्यूएम पानी इनमें आ चुका है. बीते साल 9 अगस्त तक 43.75 एमक्यूएम पानी इन डैम में आया था. यानी कि महज 48 फीसदी पानी आया था, जबकि इस साल 2024 में अब तक 72 फीसदी यह डैम भर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें - बारिश का 'कोटा' पूरा : जुलाई के आखिरी 10 दिनों में बरसा 300 MM पानी...कोटा बैराज के गेट खोलने पड़े

बारां जिले में फुल हुए डैम में अहमदी, नारायणखेड़ा, खटका, सेमली फाटक व नाहरगढ़ है. बूंदी जिले में सतुर माता, बंसोली, मोतीपुरा, चांद का तालाब, भटवाड़ी, नारायणपुरा, मोगरा, जसवंतपुरा, बिनायगा, झालावाड़ जिले के बोरबंद और गुराडिया शामिल है. कोटा जिले के कैटेगरी में शामिल दो डैम अभी फुल नहीं हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.