ETV Bharat / state

गिरिडीह के ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी, नकदी समेत कीमती गहने ले उड़े चोर - THEFT IN JEWELRY SHOP

गिरिडीह में एक ज्वेलरी दुकान में चोरी हुई है. चोर ने ताला तोड़कर नकदी सहित ढ़ाई लाख रुपए के आभूषण चोरी करके फरार हो गए.

THEFT FROM JEWELRY SHOP
चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2025 at 11:41 AM IST

2 Min Read

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में चोरी होने से हड़कंप मच गया. मंगलवार रात चोरों ने दुकान का ताला काटकर 6 हजार रुपये नकदी समेत ढाई लाख रुपए से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

दो से तीन लाख के जेवरात चोरी

गिरिडीह बगोदर क्षेत्र के जमुना नगर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 6 हजार नकदी के अलावा ढाई लाख रुपए से अधिक के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

घटना की जानकारी देते दुकानदार, मुखिया और पंचायत समिति सदस्य (Etv Bharat)

दुकानदार जब सुबह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर रखे सामान गायब हैं. पीड़ित सुधीर प्रसाद सोनी ने बताया कि बक्से में ज्वेलरी और अन्य सामान रखा हुआ था, जिसका ताला तोड़कर चोरी की गई है. सामान चोरी करने के बाद आरोपियों ने बक्से को खेत में फेंककर फरार हो गए.

चोरी के मामले में जांच हड़ताल जारी है. घटना में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी अभियान शुरू की है. इस घटना के बाद लोगों को सचेत रहने की सख्त जरूरत है: विनय कुमार यादव, थाना प्रभारी, बगोदर

चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा

वहीं, मौके पर पहुंचे मुखिया संतोष प्रसाद ने कहा कि अटका में लगातार चोरी की घटना हो रही है. 15 दिन पहले भी सोलर प्लेट सिस्टम की चोरी हुई थी. उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना की रोकथाम की मांग की. पंचायत समिति सदस्य टेक नारायण साव ने भी पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि अटका में तेजी से बढ़ रहे चोरी के मामलों पर रोक लगाई जाए.

ये भी पढ़ें: रांची में नगदी समेत 55 लाख की चोरी, डिलीवरी बॉय बनकर दुकान से पैसे उड़ा गया चोर

ऐसा चोर आप ने कभी नहीं देखा होगा, डांस करते हुए करता है चोरी, देखें वीडियो

रांची के वीआईपी इलाके में चोरी, बंद घर से 30 लाख के गहने उड़ा ले गए चोर

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में चोरी होने से हड़कंप मच गया. मंगलवार रात चोरों ने दुकान का ताला काटकर 6 हजार रुपये नकदी समेत ढाई लाख रुपए से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

दो से तीन लाख के जेवरात चोरी

गिरिडीह बगोदर क्षेत्र के जमुना नगर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 6 हजार नकदी के अलावा ढाई लाख रुपए से अधिक के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

घटना की जानकारी देते दुकानदार, मुखिया और पंचायत समिति सदस्य (Etv Bharat)

दुकानदार जब सुबह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर रखे सामान गायब हैं. पीड़ित सुधीर प्रसाद सोनी ने बताया कि बक्से में ज्वेलरी और अन्य सामान रखा हुआ था, जिसका ताला तोड़कर चोरी की गई है. सामान चोरी करने के बाद आरोपियों ने बक्से को खेत में फेंककर फरार हो गए.

चोरी के मामले में जांच हड़ताल जारी है. घटना में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी अभियान शुरू की है. इस घटना के बाद लोगों को सचेत रहने की सख्त जरूरत है: विनय कुमार यादव, थाना प्रभारी, बगोदर

चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा

वहीं, मौके पर पहुंचे मुखिया संतोष प्रसाद ने कहा कि अटका में लगातार चोरी की घटना हो रही है. 15 दिन पहले भी सोलर प्लेट सिस्टम की चोरी हुई थी. उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना की रोकथाम की मांग की. पंचायत समिति सदस्य टेक नारायण साव ने भी पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि अटका में तेजी से बढ़ रहे चोरी के मामलों पर रोक लगाई जाए.

ये भी पढ़ें: रांची में नगदी समेत 55 लाख की चोरी, डिलीवरी बॉय बनकर दुकान से पैसे उड़ा गया चोर

ऐसा चोर आप ने कभी नहीं देखा होगा, डांस करते हुए करता है चोरी, देखें वीडियो

रांची के वीआईपी इलाके में चोरी, बंद घर से 30 लाख के गहने उड़ा ले गए चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.