ETV Bharat / state

IPL सट्टा बुकी की 'बारात' पहुंची हवालात, प्राइमरी शिक्षक-पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष समेत 9 गिरफ्तार; 10 साल से करोड़ों के वारे-न्यारे - IPL 2025 BETTING

मुरादाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े नौ आरोपी, पुलिस ने डेढ़ लाख नकद समेत रिवाल्वर भी बरामद की.

moradabad police arrested 9 people ipl 2025 betting.
मुरादबाद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 6:56 PM IST

3 Min Read

मुरादाबादः जिले की पुलिस ने सट्टेबाजी के बड़े गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलवाने के आरोप में प्राइमरी शिक्षक व सपा से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 9 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की रकम सहित सट्टा लगाने में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन और एक लाइसेंसी पिस्टल व रिवाल्वर भी बरामद की गई है.

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा आईपीएल का सट्टा करने वाले 9 शातिर सटोरियो को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व प्राइमरी शिक्षक सुशील उर्फ सुरेन्द्र, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेन्द्र कुमार, रोहित गुप्ता, आकाश, हेमन्त कुमार, मो. शहजादे सलीम शामिल हैं. एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया की पूछताछ करने पर सभी ने संयुक्त रूप से बताया कि यह सब लोग करीब 10 से 12 वर्षो से हर वर्ष आईपीएल मे सट्टा खिलवाते आ रहे हैं.

उनके मुताबिक मुरादाबाद के अमित नागपाल, कमलदीप राजदीप टण्डन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डुडेजा, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक विक्की छावडा व कमल छावडा आदि आईपीएल की शुरुआत से ही बुकी बन गए थे. यह सब लोग ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे. पहले यह लोगो को प्रलोभन देकर क्रिकेट मे सट्टा खिलाने की लत डाल देते है. इन लोगो ने आईपीएल में सट्टा खिलवाकर काफी संपत्ति बनाई है. इन लोगों की लग्जरी लाइफ देखकर कई लोग बुकी बन गए.

पहले छोटी रकम जिताते, फिर बड़ी रकम हरातेः पुलिस के मुताबिक इन बुकी का तरीका बेहद ही शातिर था. पहले ये शिकार को छोटी मोटी रकम जिता देते थे, जैसे ही वह बड़ी रकम लगाता ये धोखाधड़ी कर उसे हरा देते थे. इस हिसाब से इन्होंने लाखों के वारे न्यारे किए.

ऐसे चलाते थे सट्टाः पुलिस के मुताबिक कौशल कपूर तथा विपुल ने बताया कि अमित नागपाल, कमल दीप टण्डन, राजदीप टण्डन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डुडेज रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छावडा व कमल छावडा आदि से बुकी मास्टर खरीद लेते थे. फिर सट्टा खेलने वालो को लॉगइन आईडी व पासवर्ड देकर खिलवाते थे. मैच की जीत-हार के हिसाब से भुगतान करते थे. इस गैंग ने गोलू अजय, आलोक, लवली, अलिन्द, निल्ली, गुड्डू चाचा, शहजादे भाई, शाहिल अन्य कई लोगों को शिकार लाने के लिए जोड़ रखा था.

ऐसे पकड़े गएः पुलिस के मुताबिक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स व कोलकाता नाईट राईटर्स के मैच में इन सटोरियों को मोटा मुनाफा हुआ था्. ये मुनाफे की चर्चा कर रहे थे, किसी ने पुलिस से मुखबिरी कर दी. पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. इनके मोबाइल में सट्टे की सारी चैट, लिंक तथा आईडी व पासवर्ड मिल गए. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से करीब 1.50 लाख रुपए नकद, 10 फोन, 1 रिवाल्वर, 6 कारतूस समेत मिला अन्य सामान पुलिस ने सीज कर दिया.

मुरादाबादः जिले की पुलिस ने सट्टेबाजी के बड़े गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलवाने के आरोप में प्राइमरी शिक्षक व सपा से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 9 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की रकम सहित सट्टा लगाने में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन और एक लाइसेंसी पिस्टल व रिवाल्वर भी बरामद की गई है.

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा आईपीएल का सट्टा करने वाले 9 शातिर सटोरियो को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व प्राइमरी शिक्षक सुशील उर्फ सुरेन्द्र, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेन्द्र कुमार, रोहित गुप्ता, आकाश, हेमन्त कुमार, मो. शहजादे सलीम शामिल हैं. एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया की पूछताछ करने पर सभी ने संयुक्त रूप से बताया कि यह सब लोग करीब 10 से 12 वर्षो से हर वर्ष आईपीएल मे सट्टा खिलवाते आ रहे हैं.

उनके मुताबिक मुरादाबाद के अमित नागपाल, कमलदीप राजदीप टण्डन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डुडेजा, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक विक्की छावडा व कमल छावडा आदि आईपीएल की शुरुआत से ही बुकी बन गए थे. यह सब लोग ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे. पहले यह लोगो को प्रलोभन देकर क्रिकेट मे सट्टा खिलाने की लत डाल देते है. इन लोगो ने आईपीएल में सट्टा खिलवाकर काफी संपत्ति बनाई है. इन लोगों की लग्जरी लाइफ देखकर कई लोग बुकी बन गए.

पहले छोटी रकम जिताते, फिर बड़ी रकम हरातेः पुलिस के मुताबिक इन बुकी का तरीका बेहद ही शातिर था. पहले ये शिकार को छोटी मोटी रकम जिता देते थे, जैसे ही वह बड़ी रकम लगाता ये धोखाधड़ी कर उसे हरा देते थे. इस हिसाब से इन्होंने लाखों के वारे न्यारे किए.

ऐसे चलाते थे सट्टाः पुलिस के मुताबिक कौशल कपूर तथा विपुल ने बताया कि अमित नागपाल, कमल दीप टण्डन, राजदीप टण्डन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डुडेज रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छावडा व कमल छावडा आदि से बुकी मास्टर खरीद लेते थे. फिर सट्टा खेलने वालो को लॉगइन आईडी व पासवर्ड देकर खिलवाते थे. मैच की जीत-हार के हिसाब से भुगतान करते थे. इस गैंग ने गोलू अजय, आलोक, लवली, अलिन्द, निल्ली, गुड्डू चाचा, शहजादे भाई, शाहिल अन्य कई लोगों को शिकार लाने के लिए जोड़ रखा था.

ऐसे पकड़े गएः पुलिस के मुताबिक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स व कोलकाता नाईट राईटर्स के मैच में इन सटोरियों को मोटा मुनाफा हुआ था्. ये मुनाफे की चर्चा कर रहे थे, किसी ने पुलिस से मुखबिरी कर दी. पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. इनके मोबाइल में सट्टे की सारी चैट, लिंक तथा आईडी व पासवर्ड मिल गए. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से करीब 1.50 लाख रुपए नकद, 10 फोन, 1 रिवाल्वर, 6 कारतूस समेत मिला अन्य सामान पुलिस ने सीज कर दिया.



ये भी पढ़ेंः CM योगी की 3.56 लाख किसानों को सौगात, गेहूं बेचने में मिली ये बड़ी राहत

ये भी पढ़ेंः फर्जी हार्ट सर्जन नरेंद्र जॉन केम के 3 आधार कार्ड में ओडिसा, बंगाल, छत्तीसगढ़ के पते, डिग्री पर उपराष्ट्रपति के फर्जी साइन






ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.