बस्तर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बस्तर दौरे पर आने वाले हैं. तय क्रार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर जगदलपुर पहुंचेंगे. जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत बस्तर के आला अफसर और बीजेपी के नेता करेंगे.
विष्णु देव साय का बस्तर दौरा: अपने 2 दिवसीय बस्तर दौरे पर सीएम विष्णु देव साय बस्तर में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सीएम जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता दफ्तर का शुभारंभ भी करेंगे. कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां जल संसाधन विभाग की ओर से की गई है. भवन का लोकार्पण करने के बाद सीएम घाटपदमपुर जाएंगे. शाम करीब 3 बजे घाटपदमपुर गांव में मोद दुआर साय सरकार कार्यक्रम का आगाज करेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे महाअभियान में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद सीएम घाटपदमपुर से निजी होटल में जाएंगे.
अफसरों के साथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग: शाम 3 बजकर 15 मिनट से रात के 7 बजे तक सीएम होटल बस्तर के विकास पर बैठक करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक इस अहम बैठक के बाद सीएम विष्णु देव साय जगदलपुर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. 16 अप्रैल को भी सीएम बस्तर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज दोपहर को बस्तर आ रहे हैं.
बस्तर में विकास को बढ़ावा: नक्सलवाद के खात्मे के लिए राज्य और केंद्र सरकार का लगातार फोकस बस्तर पर बढ़ रहा है. नक्सलवाद के खात्मे के लिए जिस डेडलाइन पर सरकार काम कर रही है उसमें लगातार सफलता मिल रही है. सरकार चाहती है कि बस्तर में तेजी से विकास हो और हिंसा के रास्ते पर चलने वाले नक्सली समाज की मुख्यधारा में शामिल हों. सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा लगातार नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं. जिसका फायदा भी मिल रहा है.