ETV Bharat / state

मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति में हुआ परिवर्तन, बदले गए संयोजक, जानिए किसको मिली जिम्मेदारी - BHU KANOON SANGHARSH SAMITI

मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति में संयोजक का जिम्मेदारी लुशुन टोडरिया को दी गई.

BHU KANOON SANGHARSH SAMITI
मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति में हुआ परिवर्तन (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 10, 2025 at 11:38 PM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड में भूमि संरक्षण और मूल निवासियों के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक देहरादून. में हुई. बैठक में मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने लुशुन टोडरिया को संयोजक पद पर नामित किया. इस बैठक में समिति ने टोडरिया को सर्वसम्मति से समिति का नया संयोजक घोषित किया. इस मौके पर समिति का नेतृत्व कर रहे मोहित डिमरी ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन संगठन को और ऊर्जावान बनाता है.

इधर नवनियुक्त संयोजक टोडरिया का कहना है कि अब युवा नेतृत्व इस आंदोलन को और तेज करेगा और मूल निवास और भू कानून की लड़ाई को और जोरदार ढंग से लड़ेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अस्मिता को बचाने के लिए इससे पहले भी देहरादून में ऐतिहासिक महारैली हुई. इसके बाद हल्द्वानी, गैरसैंण, कोटद्वार, टिहरी, श्रीनगर, ऋषिकेश और भिकियासैंण समेत कई आने जगह जागरूकता के लिए महारैली की गई.

आंदोलन किए जाने के बावजूद अपने अधिकारों के लिए लोग जागरूक हुए और कई कई गांवों में ग्रामीणों ने भू माफियाओं को अपनी जमीन नहीं बेची. लुशुन का कहना है कि अस्मिता और अपनी संस्कृति के लिए उनका यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा. बैठक में संघर्ष समिति की ओर से फैसले भी किए गए. जिसमें प्रदेश भर में स्वाभिमान महारैली आयोजित किए जाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. साथ ही जिला, ब्लॉक और ग्राम लेवल पर कार्यकारिणी विस्तार का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें: संशोधित सख्त भू कानून का विरोध शुरू, संघर्ष समिति ने फाड़ी प्रतियां, बड़े आंदोलन की चेतावनी

देहरादून: उत्तराखंड में भूमि संरक्षण और मूल निवासियों के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक देहरादून. में हुई. बैठक में मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने लुशुन टोडरिया को संयोजक पद पर नामित किया. इस बैठक में समिति ने टोडरिया को सर्वसम्मति से समिति का नया संयोजक घोषित किया. इस मौके पर समिति का नेतृत्व कर रहे मोहित डिमरी ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन संगठन को और ऊर्जावान बनाता है.

इधर नवनियुक्त संयोजक टोडरिया का कहना है कि अब युवा नेतृत्व इस आंदोलन को और तेज करेगा और मूल निवास और भू कानून की लड़ाई को और जोरदार ढंग से लड़ेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अस्मिता को बचाने के लिए इससे पहले भी देहरादून में ऐतिहासिक महारैली हुई. इसके बाद हल्द्वानी, गैरसैंण, कोटद्वार, टिहरी, श्रीनगर, ऋषिकेश और भिकियासैंण समेत कई आने जगह जागरूकता के लिए महारैली की गई.

आंदोलन किए जाने के बावजूद अपने अधिकारों के लिए लोग जागरूक हुए और कई कई गांवों में ग्रामीणों ने भू माफियाओं को अपनी जमीन नहीं बेची. लुशुन का कहना है कि अस्मिता और अपनी संस्कृति के लिए उनका यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा. बैठक में संघर्ष समिति की ओर से फैसले भी किए गए. जिसमें प्रदेश भर में स्वाभिमान महारैली आयोजित किए जाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. साथ ही जिला, ब्लॉक और ग्राम लेवल पर कार्यकारिणी विस्तार का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें: संशोधित सख्त भू कानून का विरोध शुरू, संघर्ष समिति ने फाड़ी प्रतियां, बड़े आंदोलन की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.