पटना: बिहार में आए दिन लगातार दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है. एक बार फिर पटना में एक छात्रा के साथ हैवानियत हुई. छठी कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र में रविवार की शाम की बतायी जा रही है.
रातभर छात्रा से हैवानियत: परिजनों के मुताबिक रविवार की बीती शाम 8 बजे दो आरोपियों ने छात्रा बहला फुसलाकर गांव से हट कर दलान में ले गया. जहां दो लड़कों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बताया जा रहा है कि पूरी रात छात्रा हैवानियत का शिकार होती रही.

सुबह 4 बजे मिली लड़की: जानकारी के अनुसार छात्रा पूरी रात घर नहीं लौटी. दूसरी तरफ परिजन खोजबीन करते रहे. इसी बीच सुबह में 4 बजे जानकारी मिली कि दो युवक दलान में रखे हुए हैं. जहां जाकर उक्त दोनों आरोपियों को लोगों ने पकड़ लिया. पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार युवक गांव का ही रहने वाला है.
दोनों आरोपी पर केस दर्ज: घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिजन धनरूआ थाना पहुंचे और दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने बताया कि पीड़ित नाबालिक के मां के बयान पर दोनों युवको पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा.
"दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया." -शुभेंदु कुमार, थानाध्यक्ष, धनरूआ, पटना
एक महीने में 16 दुष्कर्म की घटना: ईटीवी भारत में प्रकाशित खबर के अनुसार मई महीने में बिहार में 16 दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. इस घटना में सबसे ज्यादा सामूहिक दुष्कर्म की घटना है. पटना से अकेले 6 घटना सामने आयी है. कई नाबालिग लड़की को हैवानों ने अपना शिकार बनाया.
- 01 मई 2025: पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर दियारा में एक डांसर के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. डांसर के पति के सामने आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था.
- 03 मई 2025: सारण के मांझी थाना में छात्रा से दुष्कर्म किया. छात्रा कॉलेज से मार्कशीट लेकर लौट रही थी तभी उसे कुछ अपराधी उठा कर सुनसान जगह पर ले गए और घटना को अंजाम दिया.
- 05 मई 2025: दरभंगा में विशनपुर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला तीन महीने पहले दिल्ली से अपनी नानी के घर आई थी. पड़ोस में शादी समारोह में शामिल होने गई थी.
- 06 मई 2025: पटना के शाहपुर स्थित दियारा में एक युवक ने 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. गांव में बच्ची खेल रही थी तभी गांव के ही रिश्ते में चाचा लगने वाले एक शख्स ने शराब के नशे में मकई खेत में ले जाकर घटना को अंजाम दिया.
- 11 मई 2025: पटना एयरपोर्ट नए टर्मिनल बिल्डिंग के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी गयी जिसकी जांच चल रही है.
- 15 मई 2025: पटना में मकान मालिक ने अपने ही किरायेदार की 5 साल की बच्ची के साथ बर्बरतापूर्ण दुष्कर्म किया. घटना शास्त्री नगर थाने की है. जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मकान मालिक लंबे समय से बच्ची से दुष्कर्म कर रहा था.
- 16 मई 2025: नवादा में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म. मेसकौर थाना क्षेत्र में 13 मई को दो भाइयों के साथ बाइक से अपनी मौसी के यहां जा रही नाबालिग लड़की से नाम पता पूछकर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध करने पर भाई की पिटाई की थी.
- 16 मई 2025: नालंदा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म. पीड़िता ने बताया कि प्रेमजाल में नाबालिग को फंसाया और फिर मिलने के बहाने 12 मई को होटल ले गया. कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर गलत काम किया. मामला चंडी थाना क्षेत्र का है.
- 17 मई 2025: बेतिया के नरकटियागंज में वार्ड पार्षद ससुर ने अपनी चचेरी बहू के साथ दुष्कर्म किया है. ससुर ने वीडियो दिखाकर बहु को ब्लैकमेल किया और फिर घटना को अंजाम दिया. शिकारपुरा थाने में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी.
- 17 मई 2025: सारण के गरखा थानाक्षेत्र में तीन युवकों ने मिलकर किशोरी से शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
- 18 मई 2025: कटिहार के मनिहारी में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- 24 मई 2025: पटना के दीघा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. आरोपी होटल के कमरे में सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया गया घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता को दोस्त के बर्थडे के नाम पर होटल में बुलाया गया था.
- 24 मई 2025: सारण के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. छात्रा पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी. पुलिस ने सभी पांच अपराधियों को गिरप्तार कर लिया.
- 25 मई 2025: बगहा के धनहा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म. 4 आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- 26 मई 2025: गोपालगंज के भोरे थानाक्षेत्र में पोखर से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है. पुलिस को आशंका है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
- 27 मई 2025: पटना के धनरूआ में छठी कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने दो आरोपियों को लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.
नोट: ये सारी डेट ईटीवी भारत में प्रकाशित खबर की है, पुलिस घटना की पुष्टि कर चुकी है.
#Dial112 के माध्यम से सभी महिलाओं के लिए #24x7 निःशुल्क उपलब्ध है #सुरक्षित_सफर_सुविधा।
— Bihar Police (@bihar_police) May 2, 2025
.
.#BiharPolice #emergencyservices #quickresponse #Bihar pic.twitter.com/h7CvJigbaM
महिला हेल्पलाइन नंबर: बिहार पुलिस महिला की सुरक्षा को लेकर अभियान चला रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी महिला-पुरुषों को जागरूक किया जा रहा है. महिलाओं के साथ किसी भी अप्रिय घटना की शिकायत डायल 112 पर कर सकते हैं. किसी भी परिस्थिति में या असुरक्षित महसूस करने पर तुरंत मदद के लिए 112 डायल करें.
ये भी पढ़ें: सारण में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट, दुकानदार के बेटे को मारी गोली