ETV Bharat / state

बिहार में सनसनीखेज वारदात, नाबालिग प्रेमिका को लेकर पहुंचा होटल, दोस्तों के साथ मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म - MOLESTATION WITH MINOR GIRL

बिहार का मशहूर ऐतिहासिक शहर राजगीर शर्मसार हुआ है. होटल में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म हुआ. पढ़ें खबर

MOLESTATION WITH MINOR GIRL
कॉसेप्ट फोटो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 31, 2025 at 2:29 PM IST

2 Min Read

नालंदा : बिहार के नालंदा में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. नाबालिग लड़की से प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल मालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नाबालिग प्रेमी को निरुद्ध किया है.

नालंदा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म : घटना के संबंध में राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, ''27 मई की शाम राजगीर थाना में तैनात एएसआई सीमा कुमारी को पीड़िता ने बयान में बताया कि 26 मई की दोपहर उसका प्रेमी बहला फुसलाकर राजगीर स्थित एक निजी होटल ले गया. होटल में पहले से प्रेमी के दो दोस्त मौजूद थे. तीनों ने मिलकर होटल के कमरे में बारी-बारी से दुष्कर्म किया.''

Molestation With Minor Girl
राजगीर पुलिस (ETV Bharat)

''पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय आधार पर जांच कर गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 30 मई को एक विधि निरुद्ध बालक सहित 4 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही होटल के कमरे को एफएसएल की टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर जांच कर सील कर दिया गया है.''- रमन कुमार, राजगीर थानाध्यक्ष

होटल संचालक पर गंभीर आरोप : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, होटल संचालक ने रजिस्टर मेंटेन किए बगैर सभी को एंट्री दी थी. इस आरोप में होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपी राजगीर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

एक ही स्कूल के सभी छात्र : बताया जाता है कि प्रेमी-प्रेमिका एक ही स्कूल के छात्र हैं. जहां पीड़िता आठवीं की छात्रा है, वहीं प्रेमी नौवीं का छात्र है. इसके आलावा दो दोस्त 10वीं के छात्र हैं, जिनकी उम्र 19 साल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच एक साल से दोस्ती चली आ रही थी.

आरोपियों ने जुर्म कबुला : फिलहाल पीड़िता को मेडिकल के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया है. सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. आरोपियों ने जुर्म कबुल किया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

'पहले नाबालिग से शादी तोड़ी.. फिर होटल में ले जाकर नशीली दवा देकर दुष्कर्म किया' थाने पहुंचे पिता

नालंदा में स्कॉर्पियो में लिफ्ट देकर युवती से दुष्कर्म, मुखिया पुत्र गिरफ्तार

नालंदा में महिला का अपहरण कर अपराधियों ने किया दुष्कर्म, हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंका

नालंदा : बिहार के नालंदा में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. नाबालिग लड़की से प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल मालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नाबालिग प्रेमी को निरुद्ध किया है.

नालंदा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म : घटना के संबंध में राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, ''27 मई की शाम राजगीर थाना में तैनात एएसआई सीमा कुमारी को पीड़िता ने बयान में बताया कि 26 मई की दोपहर उसका प्रेमी बहला फुसलाकर राजगीर स्थित एक निजी होटल ले गया. होटल में पहले से प्रेमी के दो दोस्त मौजूद थे. तीनों ने मिलकर होटल के कमरे में बारी-बारी से दुष्कर्म किया.''

Molestation With Minor Girl
राजगीर पुलिस (ETV Bharat)

''पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय आधार पर जांच कर गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 30 मई को एक विधि निरुद्ध बालक सहित 4 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही होटल के कमरे को एफएसएल की टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर जांच कर सील कर दिया गया है.''- रमन कुमार, राजगीर थानाध्यक्ष

होटल संचालक पर गंभीर आरोप : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, होटल संचालक ने रजिस्टर मेंटेन किए बगैर सभी को एंट्री दी थी. इस आरोप में होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपी राजगीर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

एक ही स्कूल के सभी छात्र : बताया जाता है कि प्रेमी-प्रेमिका एक ही स्कूल के छात्र हैं. जहां पीड़िता आठवीं की छात्रा है, वहीं प्रेमी नौवीं का छात्र है. इसके आलावा दो दोस्त 10वीं के छात्र हैं, जिनकी उम्र 19 साल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच एक साल से दोस्ती चली आ रही थी.

आरोपियों ने जुर्म कबुला : फिलहाल पीड़िता को मेडिकल के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया है. सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. आरोपियों ने जुर्म कबुल किया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

'पहले नाबालिग से शादी तोड़ी.. फिर होटल में ले जाकर नशीली दवा देकर दुष्कर्म किया' थाने पहुंचे पिता

नालंदा में स्कॉर्पियो में लिफ्ट देकर युवती से दुष्कर्म, मुखिया पुत्र गिरफ्तार

नालंदा में महिला का अपहरण कर अपराधियों ने किया दुष्कर्म, हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.