गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है. जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप व 164 का बयान दर्ज कराया है. साथ ही मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गोपालगंज में सामूहिक दुष्कर्म : दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पीड़िता 10 अप्रैल की शाम सब्जी खरीदने घर से निकली थी, लेकिन दुबारा अपने घर नहीं पहुंची. इधर परिजनों में चिंता बढ़ने लगी और देर रात तक की उसकी खोजबीन की गई पर कहीं वह नहीं मिली. इसी बीच दूसरे दिन बच्ची अपने घर पहुंची और अपनी मां से पूरी आपबीती सुनाई.

घर लौटने के दौरान गाड़ी से उठाया : स्थानीय थाना में 12 अप्रैल को पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन दिया गया और न्याय की गुहार लगाई गयी. थाना में दिए गए लिखित आवेदन में उसने बताया 10 अप्रैल को शाम 7 बजे राजा पट्टी बाजार में सब्जी खरीदने गई थी. सब्जी खरीद कर लौट रही थी, तभी रास्ते में कार सवार बदमाशों ने मुंह दबाकर जबरन गाड़ी में बैठा लिया.
''मुझे गाड़ी में बैठकर वे लोग ले गए. रास्ते में मुझे बेहोश कर दिया गया और मेरे साथ गलत काम किया गया. जब होश में आई तो गाड़ी में ही थी. वे लोग मुझे किसी घर में ले गए और मुझे सुबह तक वहीं रखे. इसके बाद 11 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे राजा पट्टी कोठी स्थित फैक्ट्री के पास छोड़कर चले गए. जिसके बाद पैदल ही अपने घर गई और अपनी मां को इसकी जानकारी दी.''- पीड़िता
हत्या की कर रहे थे प्लानिंग : इस संदर्भ में पीड़िता के पिता ने बताया कि सुनसान इलाका देखकर चार आदमी मेरे लड़की को उठा लिये. लड़की को उठाकर मुंह दबा दिया और मारने पीटने लगे. हत्या करने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन बेटी द्वारा गिड़गिड़ाते हुए छोड़ देने की गुहार लगाई और किसी से नहीं बताने की बात कही इसपर आरोपियों द्वारा कसम खिलाया गया तब उसे छोड़ा गया.
''आरोपियों द्वारा धमकाया जा रहा है. मैं प्रशासन से मांग कर रहा हूं कि मेरी बेटी के साथ जो भी ऐसा किया है उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. अगर हम लोगों को न्याय नहीं मिला तो हम सभी परिवार आत्महत्या कर लेंगे.''- पीड़िता के पिता
मामले में FIR दर्ज : इस संदर्भ में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि एक बच्ची का आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें उसके साथ कुछ लोगों द्वारा यौन शोषण किया गया था. हम लोगों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है. एफएसएल द्वारा भी जांच की गयी है.
''जिस गाड़ी से घटना को अंजाम दिया गया था उसे जब्त कर लिया गया है. जितने लोगों का भी नाम आया है उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. बच्ची का बयान और मेडिकल जांच भी कराया गया है. अभी तक इसमें चार लोगों की संलिप्तता सामने आई है. अगर बाकी अन्य लोगों की भी संलिप्तता होगी तो उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- अवधेश दीक्षित, एसपी, गोपालगंज
ये भी पढ़ें :-
बिहार में 80 साल की महिला से दुष्कर्म, 19 घंटे के बाद आया होश, आंख फोड़ने की कोशिश
दो नाबालिग बच्चियों के साथ हैवानियत, रेप के बाद हत्या की आशंका