ETV Bharat / state

गोड्डा के सुंदरपहाड़ी में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 8 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार - MOLESTATION CASE

गोड्डा में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को धर दबोचा है. अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है.

Minor Girl Molested In Godda
गोड्डा में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 8, 2025 at 7:52 PM IST

2 Min Read

गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. 10 युवकों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव से मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय लड़की 6 जून को अपनी फुआ के घर शादी समारोह में गई थी. रात के वक्त जब लड़की शौच के लिए खेत की तरफ गई, तभी एक युवक ने अंधेरे का फायदा उठाकर मुंह कपड़े से बांधकर लड़की को खेत की तरफ ले गया, जहां 10 युवकों ने बारी-बारी से लड़की के साथ दुष्कर्म किया.

लड़की बदहवास हालत में अगली सुबह घर लौटी और परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक अगले दिन गांव में पंचायत बुलाई गई और मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन पीड़िता के घरवाले तैयार नहीं थे. 8 जून को पीड़िता के परिवार वालों ने सुंदरपहाड़ी थाने में 10 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव के अनुसार, पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी सिंदरी के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ज्ञात हो कि एक पखवाड़े में सामूहिक दुष्कर्म की यह दूसरी वारदात है. चंद दिनों पहले ललमटिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. इधर, पूरे मामले पर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने का बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. 10 युवकों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव से मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय लड़की 6 जून को अपनी फुआ के घर शादी समारोह में गई थी. रात के वक्त जब लड़की शौच के लिए खेत की तरफ गई, तभी एक युवक ने अंधेरे का फायदा उठाकर मुंह कपड़े से बांधकर लड़की को खेत की तरफ ले गया, जहां 10 युवकों ने बारी-बारी से लड़की के साथ दुष्कर्म किया.

लड़की बदहवास हालत में अगली सुबह घर लौटी और परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक अगले दिन गांव में पंचायत बुलाई गई और मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन पीड़िता के घरवाले तैयार नहीं थे. 8 जून को पीड़िता के परिवार वालों ने सुंदरपहाड़ी थाने में 10 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव के अनुसार, पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी सिंदरी के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ज्ञात हो कि एक पखवाड़े में सामूहिक दुष्कर्म की यह दूसरी वारदात है. चंद दिनों पहले ललमटिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. इधर, पूरे मामले पर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने का बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में सामूहिक दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने चार आरोपी को किया गिरफ्तर

आदिवासी महिला के साथ हैवानियत, पुलिस के शिकंजे में आया एक आरोपी

बोकारो में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

शादी समारोह में आयी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.