खूंटी: प्रदेश में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला रनिया थाना क्षेत्र के एक गांव से आया है. यहां युवक ने मानसिक रूप से विक्षिप्त और मूक बाधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है.
घर में घुसकर दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात आंधी-तूफान और बारिश के समय नाबालिग अपनी दादी के साथ घर में थी. इसी दौरान एक युवक ने घर में घुसकर पहले पीड़िता की दादी को पीटा, जिससे वह घायल हो गई. इसके बाद आरोपी युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रनिया प्रभारी विकास कुमार जायसवाल और खूंटी महिला थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची.
पुलिस टीम ने पीड़िता के परिजनों से घटना की जानकारी ली और पीड़िता की दादी के बयान पर रनिया थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया है.
'मानसिक और मूक बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रारंभिक जांच में आरोपी रांची जिले का निवासी है और वह पीड़िता के गांव में रहकर मजदूरी का काम करता था': क्रिस्टोफर केरकेट्टा, डीएसपी, तोरपा
ये भी पढ़े: आपत्तिजनक स्थिति में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
खूंटी में संदिग्ध स्थिति में युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका