रोहतास: बिहार के रोहतास में दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया गया है. परिजनों ने थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि बदमाशों ने इस दौरान पीड़िता का वीडियो भी बनाया जिसको वायरल करने की धमकी भी दी.
13 वर्ष की लड़की से गैंगरेप: घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है. 13 वर्ष की नाबालिक लड़की के साथ घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने चार लड़कों को गिरफ्तार किया है, इसमें तीन लड़के नाबालिग बताए जाते हैं.
4 लड़कों ने घटना को दिया अंजाम: बताया जाता है कि नाबालिक लड़की जब शौच के लिए रात में घर से निकली तो गांव के ही चार लड़कों ने उसे देख लिया. चुपके से उसके पीछे लग गए. इस दौरान सुनसान जगह देखकर इन लोगों ने लड़की को दबोच लिया और बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी या असहज होने की स्थिति में आप कहीं भी, कभी भी 112 पर कॉल कर #BiharPolice की #सुरक्षित_सफर_सुविधा का ले सकते हैं लाभ...
— Bihar Police (@bihar_police) March 8, 2025
.
.#Dial112 #emergency #Bihar pic.twitter.com/JqijrMGqhL
लोकलाज से बात छुपायी: घटना के बाद पीड़िता जब घर आकर अपने माता-पिता को जानकारी दी तो सभी के पैरो तले जमीन खिसक गई. बताया जाता है कि घटना 23 मार्च की है, लेकिन परिजनों ने पहले तो लोकलाज की डर से बात को छुपाना चाहा लेकिन बाद में 2 दिनों पहले मुफस्सिल थाना आकर मुकदमा दर्ज कराया.
चारों आरोपी गिरफ्तार: इस मामले में पुलिस ने कांड दर्ज कर कार्रवाई करते हुए गांव के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन नाबालिक लड़कों को भी पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है. कड़े गए सभी लड़कों को भी स्वास्थ्य जांच के लिए सासाराम अस्पताल लाया गया है.

"घटना 23 मार्च की है, लेकिन परिजनों ने दो दिन पहले मामले की प्राथमिक दर्ज कराई तो पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर घटना में संलिप्त चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें तीन नाबालिग व एक बालिग है. हलांकि जांच के दौरान किसी भी तरह का वीडियो फ़ोटो नहीं मिला है. कांड का अनुसंधान जारी है." -कुमार वैभव, एसडीपीओ-2, सासाराम
महिला हेल्पलाइन नंबर: बिहार पुलिस की ओर से महिला की सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी महिला-पुरुषों को जागरूक किया जा रहा. महिलाओं के साथ किसी भी अप्रिय घटना की शिकायत डायल 112 पर कर सकते हैं. किसी भी परिस्थिति में या असुरक्षित महसूस करने पर तुरंत 112 डायल करें.
किसी भी परिस्थिति में या असुरक्षित महसूस करने पर तुरंत मदद के लिए #डायल करें 112
— Bihar Police (@bihar_police) February 21, 2025
कहीं भी, कभी भी...
.
.#BiharPolice #Dial112 #emergency #ambulance #Bihar pic.twitter.com/t3NkyUK8wJ
यहां करें शिकायत
- डायल: 112
- Helpline Number : 7827-170-170
ये भी पढ़ें: बिहार में प्रेमी को बंधक बनाया, फिर उसके सामने इंटर की छात्रा से गैंगरेप, चार गिरफ्तार