ETV Bharat / state

सोती रही पुलिस और PMCH से फरार हो गया दुष्कर्म का आरोपी - SARAN POLICE

पीएमसीएच से रेप का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. आरोपी को सारण से इलाज के लिए पटना ले जाया गया था.

Molestation accused escaped
सारण में रेप का आरोपी फरार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 6, 2025 at 7:29 AM IST

2 Min Read

सारण: बिहार के छपरा में एक हैरान करने वाला सामने आया है. दरअसल, पुलिस की हिरासत से रेप का आरोपी फरार हो गया है. इसके बाद पुलिस उसे दोबारा गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मामला जिले के गरखा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.

पुलिस को चकमा देकर फरार: पुलिस के अनुसार गरखा थाना क्षेत्र का रहने वाला आरोपी चकमा देकर पटना के पीएमसीएच से फरार हो गया. इस बात की पुष्टि करते हुए गरखा थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि आरोपी के ऊपर रेप केस का मामला दर्ज था. इसके अलावा उसके ऊपर गरखा थाना कांड सं0-511/24 के प्राथमिकी में दर्ज थी.

गिरफ्तारी के बाद स्वास्थ्य खराब: आरोपी की पहचान अभियुक्त धनंजय सिंह, पिता-रंगबहादुर सिंह के रूप में हुई है. गरखा थाना के साकिन-गोपुर का रहने वाला बताया जाता है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद थाना लाने के क्रम में रास्ते में अचानक उसका स्वास्थ्य खराब हो गया. इस कारण उसे प्राथमिक उपचार के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Molestation accused escaped
सारण में रेप का आरोपी फरार (ETV Bharat)

पीएमसीएच से फरार: प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. पीएमसीएच में पुलिस अभिरक्षा में इलाज करवाया जा रहा था. इसी क्रम में शनिवार को इलाजरत आरोपी पुलिस को चकमा देकर पीएमसीएच से फरार हो गया है.

पुलिस पदाधिकारी से मांगा गया जवाब: इस संबंध में एसएसपी सारण द्वारा इलाज करवाने गए एएसआई नवीन कुमार, एएसआई अजय कुमार प्रजापति, दफादार राम बढ़ई राय, चौकीदार 1/1 मितेन्द्र कुमार एवं चौकीदार 8/4 रमेश कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

टास्क फोर्स का गठन: गौरतलब है कि पीएमसीएच से फरार होने की सूचना के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष को मिली. उन्होंने तत्काल उसको पकड़ने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है.

"जल्द ही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हो जाएगी. जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. दोषी पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी." -डॉ. कुमार आशीष, एसएसपी, सारण

ये भी पढ़ें: बिहार में पहाड़ी पर युवती का कंकाल मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका

सारण: बिहार के छपरा में एक हैरान करने वाला सामने आया है. दरअसल, पुलिस की हिरासत से रेप का आरोपी फरार हो गया है. इसके बाद पुलिस उसे दोबारा गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मामला जिले के गरखा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.

पुलिस को चकमा देकर फरार: पुलिस के अनुसार गरखा थाना क्षेत्र का रहने वाला आरोपी चकमा देकर पटना के पीएमसीएच से फरार हो गया. इस बात की पुष्टि करते हुए गरखा थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि आरोपी के ऊपर रेप केस का मामला दर्ज था. इसके अलावा उसके ऊपर गरखा थाना कांड सं0-511/24 के प्राथमिकी में दर्ज थी.

गिरफ्तारी के बाद स्वास्थ्य खराब: आरोपी की पहचान अभियुक्त धनंजय सिंह, पिता-रंगबहादुर सिंह के रूप में हुई है. गरखा थाना के साकिन-गोपुर का रहने वाला बताया जाता है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद थाना लाने के क्रम में रास्ते में अचानक उसका स्वास्थ्य खराब हो गया. इस कारण उसे प्राथमिक उपचार के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Molestation accused escaped
सारण में रेप का आरोपी फरार (ETV Bharat)

पीएमसीएच से फरार: प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. पीएमसीएच में पुलिस अभिरक्षा में इलाज करवाया जा रहा था. इसी क्रम में शनिवार को इलाजरत आरोपी पुलिस को चकमा देकर पीएमसीएच से फरार हो गया है.

पुलिस पदाधिकारी से मांगा गया जवाब: इस संबंध में एसएसपी सारण द्वारा इलाज करवाने गए एएसआई नवीन कुमार, एएसआई अजय कुमार प्रजापति, दफादार राम बढ़ई राय, चौकीदार 1/1 मितेन्द्र कुमार एवं चौकीदार 8/4 रमेश कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

टास्क फोर्स का गठन: गौरतलब है कि पीएमसीएच से फरार होने की सूचना के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष को मिली. उन्होंने तत्काल उसको पकड़ने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है.

"जल्द ही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हो जाएगी. जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. दोषी पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी." -डॉ. कुमार आशीष, एसएसपी, सारण

ये भी पढ़ें: बिहार में पहाड़ी पर युवती का कंकाल मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.