ETV Bharat / state

खंडवा में मोहन यादव का दिखा अलग अंदाज, झाड़ू उठाकर कर डाली दादाजी धाम की सफाई - Mohan Yadav visit to dadaji dham

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 4:42 PM IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव निमाड़ दौरे पर थे. उन्होंने खंडवा के श्री दादाजी दरबार में धुनी माई और श्री दादाजी महाराज की समाधि और पूरे मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई. इसके बाद उन्होंने शहर के प्रबुद्धजनों को संबोधित भी किया. उन्होंने लोगों से 13 तारिख को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील भी की.

MOHAN YADAV SWEPT TEMPLE OF KHANDWA
मोहन यादव ने दादजी धाम में लगाई झाड़ू (ETV Bharat)
मोहन यादव ने खंडवा में शहर के प्रबुद्धजनों को संबोधित किया (ETV Bharat)


खंडवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों लोकसभा चुनाव के चलते निमाड़ के दौरे पर हैं. खंडवा में रात पड़ाव कर सुबह उन्होंने श्री दादाजी के दरबार में सेवा की. इस दौरान सुबह उन्होंने दरबार में झाड़ू लगाया. इसके बाद वे प्रबुद्ध जनों के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां उन्होंने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और चौथे चरण में 13 मई को खंडवा में होने वाले मतदान में सभी से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की.

मंदिर परिसर में झाडू भी लगाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुरहानपुर से देर रात खंडवा पहुंचे थे. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच वे एक होटल में ठहरे. सुबह होते ही वे करीब 09 बजे दादाजी मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने धुनी माई और श्री दादाजी महाराज की समाधि के सामने और पूरे मंदिर परिसर में झाड़ू भी लगाई. इसके बाद दादाजी महाराज व छोटे दादाजी महाराज की समाधि पर मत्था टेका. धुनी माई की पूजा की उसके बाद हवन किया. इस दौरान उनके साथ खंडवा से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील और भाजपा के कई पदा​धिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

"विपक्ष के बड़े नेता जमानत पर घूम रहे, कब अंदर हो जाएं पता नहीं", CM मोहन यादव ने साधा निशाना

राहुल बाबा को धक्का दे-देकर राजनीति में लाया जा रहा, सीएम मोहन यादव ने उड़ाया मजाक

प्रबुद्धजनों से किया संवाद

पूजा पाठ के बाद मुख्यमंत्री ने प्रबुद्ध जनों से संवाद कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजनों से संवाद किया. संवाद कार्यक्रम में मोहन यादव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि "कांग्रेस राम मंदिर के पक्ष में कभी नहीं थी. कांग्रेस के लोग राम मंदिर के भूमि पूजन में नहीं आए. मंदिर बन गया तो लोकापर्ण में नहीं आए. उन्होंने राम मंदिर उद्धाटन का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया. यह कांग्रेस की हकीकत हैं. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉ. यादव ने कहा यह चुनाव दो मां के बेटों के बीच हैं. एक भारत मां जिनके बेटे मोदी और दूसरा खुद आप समझ सकते हैं."

मोहन यादव ने खंडवा में शहर के प्रबुद्धजनों को संबोधित किया (ETV Bharat)


खंडवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों लोकसभा चुनाव के चलते निमाड़ के दौरे पर हैं. खंडवा में रात पड़ाव कर सुबह उन्होंने श्री दादाजी के दरबार में सेवा की. इस दौरान सुबह उन्होंने दरबार में झाड़ू लगाया. इसके बाद वे प्रबुद्ध जनों के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां उन्होंने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और चौथे चरण में 13 मई को खंडवा में होने वाले मतदान में सभी से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की.

मंदिर परिसर में झाडू भी लगाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुरहानपुर से देर रात खंडवा पहुंचे थे. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच वे एक होटल में ठहरे. सुबह होते ही वे करीब 09 बजे दादाजी मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने धुनी माई और श्री दादाजी महाराज की समाधि के सामने और पूरे मंदिर परिसर में झाड़ू भी लगाई. इसके बाद दादाजी महाराज व छोटे दादाजी महाराज की समाधि पर मत्था टेका. धुनी माई की पूजा की उसके बाद हवन किया. इस दौरान उनके साथ खंडवा से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील और भाजपा के कई पदा​धिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

"विपक्ष के बड़े नेता जमानत पर घूम रहे, कब अंदर हो जाएं पता नहीं", CM मोहन यादव ने साधा निशाना

राहुल बाबा को धक्का दे-देकर राजनीति में लाया जा रहा, सीएम मोहन यादव ने उड़ाया मजाक

प्रबुद्धजनों से किया संवाद

पूजा पाठ के बाद मुख्यमंत्री ने प्रबुद्ध जनों से संवाद कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजनों से संवाद किया. संवाद कार्यक्रम में मोहन यादव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि "कांग्रेस राम मंदिर के पक्ष में कभी नहीं थी. कांग्रेस के लोग राम मंदिर के भूमि पूजन में नहीं आए. मंदिर बन गया तो लोकापर्ण में नहीं आए. उन्होंने राम मंदिर उद्धाटन का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया. यह कांग्रेस की हकीकत हैं. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉ. यादव ने कहा यह चुनाव दो मां के बेटों के बीच हैं. एक भारत मां जिनके बेटे मोदी और दूसरा खुद आप समझ सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.