उज्जैन: गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा की समापन यात्रा में हिस्सा लिया. यहां मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा भी रोपा. मुख्यमंत्री यात्रा के साथ पैदल पैदल क्षिप्रा के श्री राम घाट पहुंचे जहां यात्रा का समापन करते हुए क्षिप्रा का पूजन अर्चन किया. सीएम ने क्षिप्रा नदी पर 351 फीट की चुनरी चढ़ाई और राम घाट पर आयोजित आर्मी के 100 सदस्यीय सिंफनी बैंड की प्रस्तुति देखी. इसके बाद सीएम मोहन यादव भजन संध्या में भी शामिल हुए. भजन संध्या में मुम्बई की गायिका स्वस्ति मेहुल ने प्रस्तुति दी.

उज्जयनी नगरी पर हमें गर्व है : मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा, '' आज का दिन अत्यंत शुभ दिन है. मां क्षिप्रा से प्रार्थना है कि वे हमारे द्वारा किए गए पूजन अर्चना और परिक्रमा यात्रा को सफल बनाएं और सबका कल्याण करें.''

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपनी और से सभी को गंगा दशमी और विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा, '' क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा सिर्फ एक तीर्थ नहीं यह प्रकृति से जोड़ने का एक संकल्प है. हमें गर्व है कि उज्जैयनी देवताओं की राजधानी के रूप में हमें नजर आती है. आने वाले 2 सालों में क्षिप्रा कल कल बहेगी एक ऐसी योजना जो विश्व में उदाहरण बनेगी. मप्र को नदियों का मायका भी कहा जाता है.''
LIVE: रामघाट, उज्जैन में आयोजित क्षिप्रा पूजन व भजन संध्या एवं भक्ति संध्या कार्यक्रम https://t.co/1qk2WykIz6
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 5, 2025
उज्जैन के कई कई कार्यक्रमों में हुए शामिल, सिंदूर का पौधा लगाया
क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शहर के निजी होटल में आयोजित स्पिरिचुअल व वैलनेस सबमिट आयोजन में शामिल हुए थे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में आयोजित नृत्याराधना नृत्य मंदिर संस्थान के कार्यक्रम में भाग लिया. यहां मुख्यमंत्री ने कहा, '' किरण कवच के माध्यम से बेटियों को कला और आत्मरक्षा का अद्भुत प्रशिक्षण मिल रहा है जो की एक सराहनीय पहल है. मुख्यमंत्री ने दाताना हवाई पट्टी पर विश्व पर्यावरण दिवस के खास मौके पर सिंदूर का पौधा लगाया. और प्रदेशवासियों को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया.
गंगा दशहरा पर्व पर उज्जैन में आज मां क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा पूर्ण होने पर रामघाट पर आयोजित भजन व भक्ति संध्या में हृदय भक्ति की धारा से सराबोर हो गया। इस अवसर पर 'जल गंगा संवर्धन अभियान' के अंतर्गत जलस्रोतों के संरक्षण को लेकर विचार साझा किए।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 5, 2025
इस दौरान लेजर शो द्वारा अध्यात्म और… pic.twitter.com/OSddWS08Fw
यह भी देखें -
- 7वां वेतनमान कर्मचारियों की भरेगा झोली, आखिरी DA देने का मोहन यादव प्लान
- स्पिरिचुअल एंड वेलनेस समिट-2025 का आयोजन, 2000 करोड़ के MoU साइन
- दाल के दाम होंगे बेलगाम, मूंग दाल पर MSP नहीं मिलने से किचन में आएगा उबाल