ETV Bharat / state

मोहन यादव ने क्षिप्रा नदी पर चढ़ाई 351 फीट की चुनरी, उज्जैन में लगाया सिंदूर का पौधा - MOHAN YADAV IN KHISPRA GHAT

गंगा दशहरे पर क्षिप्रा परिक्रमा यात्रा का समापन, समापन यात्रा समेत उज्जैन के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 6, 2025 at 7:07 AM IST

2 Min Read

उज्जैन: गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा की समापन यात्रा में हिस्सा लिया. यहां मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा भी रोपा. मुख्यमंत्री यात्रा के साथ पैदल पैदल क्षिप्रा के श्री राम घाट पहुंचे जहां यात्रा का समापन करते हुए क्षिप्रा का पूजन अर्चन किया. सीएम ने क्षिप्रा नदी पर 351 फीट की चुनरी चढ़ाई और राम घाट पर आयोजित आर्मी के 100 सदस्यीय सिंफनी बैंड की प्रस्तुति देखी. इसके बाद सीएम मोहन यादव भजन संध्या में भी शामिल हुए. भजन संध्या में मुम्बई की गायिका स्वस्ति मेहुल ने प्रस्तुति दी.

MOHAN YADAV UJJAIN VISIT
क्षिप्रा नदी के तट पर मोहन यादव (Etv Bharat)

उज्जयनी नगरी पर हमें गर्व है : मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा, '' आज का दिन अत्यंत शुभ दिन है. मां क्षिप्रा से प्रार्थना है कि वे हमारे द्वारा किए गए पूजन अर्चना और परिक्रमा यात्रा को सफल बनाएं और सबका कल्याण करें.''

mohan yadav chhipra 351 feet chunri
क्षिप्रा नदी का पूजन करते मुख्यमंत्री (Etv Bharat)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपनी और से सभी को गंगा दशमी और विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा, '' क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा सिर्फ एक तीर्थ नहीं यह प्रकृति से जोड़ने का एक संकल्प है. हमें गर्व है कि उज्जैयनी देवताओं की राजधानी के रूप में हमें नजर आती है. आने वाले 2 सालों में क्षिप्रा कल कल बहेगी एक ऐसी योजना जो विश्व में उदाहरण बनेगी. मप्र को नदियों का मायका भी कहा जाता है.''

उज्जैन के कई कई कार्यक्रमों में हुए शामिल, सिंदूर का पौधा लगाया

क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शहर के निजी होटल में आयोजित स्पिरिचुअल व वैलनेस सबमिट आयोजन में शामिल हुए थे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में आयोजित नृत्याराधना नृत्य मंदिर संस्थान के कार्यक्रम में भाग लिया. यहां मुख्यमंत्री ने कहा, '' किरण कवच के माध्यम से बेटियों को कला और आत्मरक्षा का अद्भुत प्रशिक्षण मिल रहा है जो की एक सराहनीय पहल है. मुख्यमंत्री ने दाताना हवाई पट्टी पर विश्व पर्यावरण दिवस के खास मौके पर सिंदूर का पौधा लगाया. और प्रदेशवासियों को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया.

यह भी देखें -

उज्जैन: गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा की समापन यात्रा में हिस्सा लिया. यहां मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा भी रोपा. मुख्यमंत्री यात्रा के साथ पैदल पैदल क्षिप्रा के श्री राम घाट पहुंचे जहां यात्रा का समापन करते हुए क्षिप्रा का पूजन अर्चन किया. सीएम ने क्षिप्रा नदी पर 351 फीट की चुनरी चढ़ाई और राम घाट पर आयोजित आर्मी के 100 सदस्यीय सिंफनी बैंड की प्रस्तुति देखी. इसके बाद सीएम मोहन यादव भजन संध्या में भी शामिल हुए. भजन संध्या में मुम्बई की गायिका स्वस्ति मेहुल ने प्रस्तुति दी.

MOHAN YADAV UJJAIN VISIT
क्षिप्रा नदी के तट पर मोहन यादव (Etv Bharat)

उज्जयनी नगरी पर हमें गर्व है : मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा, '' आज का दिन अत्यंत शुभ दिन है. मां क्षिप्रा से प्रार्थना है कि वे हमारे द्वारा किए गए पूजन अर्चना और परिक्रमा यात्रा को सफल बनाएं और सबका कल्याण करें.''

mohan yadav chhipra 351 feet chunri
क्षिप्रा नदी का पूजन करते मुख्यमंत्री (Etv Bharat)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपनी और से सभी को गंगा दशमी और विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा, '' क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा सिर्फ एक तीर्थ नहीं यह प्रकृति से जोड़ने का एक संकल्प है. हमें गर्व है कि उज्जैयनी देवताओं की राजधानी के रूप में हमें नजर आती है. आने वाले 2 सालों में क्षिप्रा कल कल बहेगी एक ऐसी योजना जो विश्व में उदाहरण बनेगी. मप्र को नदियों का मायका भी कहा जाता है.''

उज्जैन के कई कई कार्यक्रमों में हुए शामिल, सिंदूर का पौधा लगाया

क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शहर के निजी होटल में आयोजित स्पिरिचुअल व वैलनेस सबमिट आयोजन में शामिल हुए थे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में आयोजित नृत्याराधना नृत्य मंदिर संस्थान के कार्यक्रम में भाग लिया. यहां मुख्यमंत्री ने कहा, '' किरण कवच के माध्यम से बेटियों को कला और आत्मरक्षा का अद्भुत प्रशिक्षण मिल रहा है जो की एक सराहनीय पहल है. मुख्यमंत्री ने दाताना हवाई पट्टी पर विश्व पर्यावरण दिवस के खास मौके पर सिंदूर का पौधा लगाया. और प्रदेशवासियों को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया.

यह भी देखें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.