भोपाल: मध्य प्रदेश में विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जर्मनी और लंदन जाने वाले हैं. मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद डॉ मोहन यादव की यह पहली विदेश यात्रा होगी. मुख्यमंत्री 24 नवंबर को भोपाल से रवाना होंगे और 30 नवंबर तक विदेश यात्रा पर रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विदेशी उद्योगपतियों से मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री विदेशी निवेशकों को फरवरी में होने वाली इंवेस्टर्स समिट में आमंत्रित करेंगे. रीवा, सागर के बाद 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में संभाग स्तरीय इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव होने जा रही है.
फ्रेंड्स ऑफ एमपी कार्यक्रम में होंगे शामिल
निवेशकों को आकर्षित करने और उद्योग स्थापित करने के लिए मोहन सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में संभाग स्तर पर रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद फरवरी माह में भोपाल में ग्लोबल इन्वेटर्स समिट आयोजित होने जा रही है. इस समिट में विश्व के बड़े उद्योगपतियों को निवेश के लिए बुलाने के लिए सरकार कोशिश में जुटी है. इसके लिए मुख्यमंत्री पहली बार देश के बाहर 24 नवंबर को जर्मनी और लंदन की यात्रा पर जा रहे हैं. यहां मुख्यमंत्री की मुलाकात फ्रेंड्स ऑफ एमपी के प्रतिनिधियों से होगी. इसमें प्रदेश में धार्मिक टूरिज्म की संभावनाओं के अलावा, माइनिंग, आईटी, एनर्जी, फार्मास्युटिकल, ऑटोमोबाइल जैसे तमाम सेक्टरों पर सरकार प्रदेश में संभावनाओं के बारे में प्रेजेंटेशन देगी. साथ ही उद्योगपतियों से निवेश को लेकर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री उद्योगपतियों को ग्लोबल समिट में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित करेंगे.
- ग्वालियर की पहचान बनाने में अहम भूमिका निभाएगी फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, मंत्री नारायण कुशवाह का बड़ा बयान
- IT कंपनियों का मध्य प्रदेश पर आया दिल, बेंगलुरु में उद्योगपतियों के साथ मोहन यादव की राउंड टेबल बैठक
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में होगी आखिरी समिट
भोपाल में होने जा रही ग्लोबल समिट के पहले नर्मदापुरम में रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव 7 दिसंबर को होने जा रही है. इसके पहले उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा में समिट हो चुकी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबित 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में होने वाली कॉन्क्लेव में निवेशकों को नर्मदापुरम क्षेत्र की संभावनाओं से जोड़ते हुए, प्रदेश की आर्थिक बेहतरी के लिए गतिविधियां प्रस्तावित हैं. इसमें सभी सेक्टर के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है. आईटी, हेल्थ, एजुकेशन, टूरिज्म, भारी उद्योग, एमएसएमई सहित सभी प्रकार के उद्योग घंधों के जरिए राज्य के युवाओं को भरपूर रोजगार के मौके तैयार किए जा रहे हैं.