भोपाल: मध्य प्रदेश में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए अब प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को जिला अस्पतालों से संबद्धता को लेकर राज्य सरकार नई नीति लेकर आई है. डॉक्टर्स के विरोध के बावजूद राज्य सरकार ने तय किया है कि जिला अस्पतालों को निजी कॉलेजों से संबद्ध किया जाएगा. इसके बाद जिला अस्पतालों का संचालन सरकारी और निजी हॉस्पिटल की समिति संयुक्त रूप से करेगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. उधर, सरकार के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है. चिकित्सा महासंघ ने कहा है कि आखिर सरकार सरकारी अस्पतालों से संबद्धता देना ही क्यों चाहती हैं.
मेडिकल कॉलेज के लिए 1 रुपए में जमीन
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ल ने कैबिनेट में हुए निर्णयों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि " प्रदेश में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसके लिए सरकार ने अब 1 रुपए में हॉस्पिटल खोलने के लिए 25 एकड़ जमीन निवेशकों को देगी, जिससे मेडिकल कॉलेज के लिए निवेशक आगे आएंगे. इसके पहले निवेशकों को खुद ही जमीन खरीदनी पड़ती थी. अब सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी और रियायती दर पर देगी. इससे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए निवेशक रूचि दिखाएंगे.
कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 8, 2025
---
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का 11 अप्रैल को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के आनंदपुरधाम में आगमन होने जा रहा है।
साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे। इस मौके पर दुग्ध उत्पादन को लेकर महत्वपूर्ण… pic.twitter.com/mDFIMPo1J2
जिला अस्पताल किए जाएंगे संबद्ध
उधर, निजी मेडिकल कॉलेजों से जिले के सरकारी अस्पताल को संबद्ध किया जाएगा. सरकारी डॉक्टर्स के विरोध के बाद अब सरकार ने निर्णय लिया है कि संबद्धता के बाद सरकारी हॉस्पिटल का संचालन सिविल सर्जन और निजी मेडिकल कॉलेज के डीन साथ मिलकर करेंगे. इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, इसमें हॉस्पिटल से जुड़े निर्णय लिए जाएंगे. इसमें 75 फीसदी मरीजों का इलाज पूर्व की तरह सरकारी दरों पर किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सरकारी हॉस्पिटल से निजी मेडिकल कॉलेज की संबद्धता के फायदे गिनाते हुए कहा कि " इससे सरकारी हॉस्पिटल की गुणवत्ता में सुधार होगा और आम आदमी को बेहतर तरीके से इलाज मिल सकेगा.
- प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को HC की फटकार, बिना इजाजत हड़ताल पर क्यों गए डॉक्टर्स, आज होगी सुनवाई
- 'तुम्हें ऊपर भेज दूंगा, ऊपर जाने का मतलब समझते हो', बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को धमकी का आरोप
सरकार के फैसले का विरोध
चिकित्सा महासंघ ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. चिकित्सा महासंघ के संयोजक डॉ. राकेश मालवीय ने कहा कि " आखिर सरकार सरकारी जिला अस्पतालों से निजी मेडिकल कॉलेज को संबद्ध क्यों करना चाहती है?. सरकारी अस्पतालों में निजी मेडिकल कॉलेजों का किसी भी तरह से संबद्धता नहीं होनी चाहिए. यदि सरकार चाहती ही है तो जिस तरह नर्सिंग कॉलेजों के छात्र आकर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आकर प्रेक्टिस करते हैं, वैसी ही व्यवस्था की जानी चाहिए. सरकारी अस्पतालों को स्वतंत्र रखा जाए."