मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चिरमिरी में आधुनिक जिला अस्पताल बनाने का ऐलान किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने ऐलान के साथ अस्पताल भवन की आधाशिला भी रख दी है. अस्पताल का निर्माण 151.66 लाख की लागत से होगा. स्वास्थ्य मंत्री इस बड़े ऐलान के साथ 40 और 30 बिस्तरों वाले दो नए वार्डों के निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि चिरमिरी के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जल्द मिलेगा.
चिरमिरी को मिलेगा आधुनिक अस्पताल: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि जिला अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडर्न चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे शहर ही नहीं, बल्कि दूरदराज के ग्रामीण अंचलों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.


हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को एक समान स्वास्थ्य सेवाएं मिले. ब्लॉक स्तर पर बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन हम संकल्प लें कि हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: श्याम बिहारी जायसवाल. स्वास्थ्य मंत्री
जनता ने की मंत्री से डिमांड: इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने स्वास्थ्य मंत्री से अतिरिक्त सुविधाओं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति और मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयों की भी मांग की. मंत्री ने आश्वस्त किया कि चरणबद्ध तरीके से सभी स्वास्थ्य मांगों पर विचार किया जाएगा.