ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मिला बम!, मच गयी अफरा-तफरी, मॉक ड्रिल के बाद हुआ मामले का खुलासा - CHANDIGARH MOCK DRILL

चंडीगढ़ के होटल ताज में आज मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान बम मिलने की सूचना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

Mock drill in Chandigarh
होटल ताज में बम की सूचना के बाद मचा हड़कंप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 9, 2025 at 5:18 PM IST

2 Min Read

चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सोमवार को सेक्टर-17 स्थित होटल ताज में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया, जिसमें डमी बम मिलने की सूचना के बाद सभी इमरजेंसी टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आतंकी या आपात स्थिति से निपटने के लिए विभागों की तैयारियों की जांच करना था.

सबस पहले दी गई डमी बम की सूचना: मॉकड्रिल के दौरान सबसे पहले होटल ताज की बेसमेंट में एक डमी बम की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस विभाग सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. मौके पर पीसीआर, ऑपरेशन सेल, थाना पुलिस, दमकल विभाग, एम्बुलेंस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक टीम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी तुरंत पहुंचे. मौके पर अफरा-तफरी की सूचना के बाद सभी टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और होटल में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद बम स्क्वॉड और ऑपरेशन सेल की टीमों ने डमी बम को सावधानीपूर्वक डिफ्यूज किया.

चंडीगढ़ में मॉक ड्रिल (ETV Bharat)

मॉक ड्रिल के दौरान सभी एजेंसियों में बेहतर तालमेल: दरअसल, ये मॉक ड्रिल चंडीगढ़ प्रशासन की सुरक्षा तैयारियों का एक हिस्सा थी, जिसमें सभी एजेंसियों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया. मॉक ड्रिल को सफल बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियां समय-समय पर की जाएंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

बता दें कि पिछले दिनों भारत पाक तनाव के बाद से देश के अधिकतर हिस्सों में मॉकड्रिल किया गया था. ताकि किसी भी विकट परिस्थिति से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 22 जिलों में छा गया अंधेरा, जमकर बजा सायरन, दौड़ते-भागते रहे लोग, ख़तरों से निपटने की हुई मॉक ड्रिल

चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सोमवार को सेक्टर-17 स्थित होटल ताज में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया, जिसमें डमी बम मिलने की सूचना के बाद सभी इमरजेंसी टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आतंकी या आपात स्थिति से निपटने के लिए विभागों की तैयारियों की जांच करना था.

सबस पहले दी गई डमी बम की सूचना: मॉकड्रिल के दौरान सबसे पहले होटल ताज की बेसमेंट में एक डमी बम की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस विभाग सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. मौके पर पीसीआर, ऑपरेशन सेल, थाना पुलिस, दमकल विभाग, एम्बुलेंस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक टीम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी तुरंत पहुंचे. मौके पर अफरा-तफरी की सूचना के बाद सभी टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और होटल में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद बम स्क्वॉड और ऑपरेशन सेल की टीमों ने डमी बम को सावधानीपूर्वक डिफ्यूज किया.

चंडीगढ़ में मॉक ड्रिल (ETV Bharat)

मॉक ड्रिल के दौरान सभी एजेंसियों में बेहतर तालमेल: दरअसल, ये मॉक ड्रिल चंडीगढ़ प्रशासन की सुरक्षा तैयारियों का एक हिस्सा थी, जिसमें सभी एजेंसियों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया. मॉक ड्रिल को सफल बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियां समय-समय पर की जाएंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

बता दें कि पिछले दिनों भारत पाक तनाव के बाद से देश के अधिकतर हिस्सों में मॉकड्रिल किया गया था. ताकि किसी भी विकट परिस्थिति से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 22 जिलों में छा गया अंधेरा, जमकर बजा सायरन, दौड़ते-भागते रहे लोग, ख़तरों से निपटने की हुई मॉक ड्रिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.