नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारो सहित अन्य स्थानों पर वारदातों को अंजाम देने वाले दबोचे गए. सेंट्रल नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी और स्नौचिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को आज गुरुवार को गिरफ्तार किया है, बदमाशों के कब्जे से भिन्न भिन्न कम्पनी के चोरी किए गए 20 एनड्रायड मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल की गई 2 मोटर साइकिल और चाकू बरामद किया है.
आकाश, प्रशान्त उर्फ जोबलिन, वंश पुत्र प्रमोद और अजय उर्फ सिनचौन को थाना फेज-3 पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एम ब्लाक ममूरा सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी किये हुए 20 एनड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुए है, जिनकी बाजार में कीमत 3 लाख है. एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि ये गैंग खासतौर से महिलाओं को शिकार बनाते थे, जो बाजार या हॉट या मंडी मे खरीदारी करने आती थी. लगभग दो वर्षों से इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त थे. इन चारों का आपराधिक इतिहास भी मिला है.
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि आकाश नाम का लड़का है, मास्टरमाइंड वही है और बाकी गैंग के सदस्य है. यह गैंग चोरी के मोबाइल को, एक दुकानदार को बेचते थे, उसका नाम प्रकाश में आया है, जो इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. शीघ्र ही हम उसकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे और आगे कड़ी में अगर और भी कोई शामिल होगा. उस पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-