जींद: जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने चार करोड़ रुपये की कैश को स्वीकार कर लिया है. दरअसल, सिल्वर मेडलिस्ट के बदले सरकार ने उन्हें सरकारी नौकरी और प्लॉट या चार करोड़ रुपये की कैश राशि का ऑफर दिया गया था. विनेश फोगाट ने चार करोड़ रुपये की कैश राशि का सहमति पत्र दिया है, जिसके बाद कैश अवार्ड देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
हरियाणा सीएम ने की थी घोषणा: विनेश फोगाट ने साल 2024 के पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था. उन्होंने सिल्वर मेडल जीता, लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गई थीं. इसके अलावा सिल्वर मेडल भी वापस ले लिया था. ऐसे में मांग उठ रही थी कि विनेश फोगाट को कम से कम सिल्वर मेडल जरूर दिया जाना चाहिए. लेकिन नियमों के चलते यह मुमकिन नहीं हो सका. ऐसे में सीएम नायब सैनी ने घोषणा की थी कि विनेश फोगाट देश की बेटी है और उनके सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी. उन्हें सिल्वर मेडलिस्ट की तरह ही सम्मानित किया जाएगा.
विनेश दिलाया वादा याद: विनेश जब भारत वापस लौटीं, इसके बाद से चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि वे राजनीति में उतर सकती हैं. यह चर्चाएं सच साबित हुईं और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ही विनेश ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. पिछले बजट सत्र के दौरान विनेश फोगाट ने वादा याद दिलाया कि आपने सिल्वर मेडलिस्ट की तरह सम्मानित करने की बात कही थी, लेकिन आठ महीने बाद भी कुछ नहीं हुआ है.
4 करोड़ कैश पर राजी हुई विनेश: सीएम नायब सैनी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद विनेश फोगाट को तीन ऑफर दिए गए थे. विनेश को सरकारी नौकरी, सरकारी प्लॉट और 4 करोड़ रुपये में से किसी एक विकल्प को चुनने के लिए कहा गया था. अब विनेश फोगाट ने हरियाणा खेल विभाग को अपनी पसंद बता दिया है. विनेश ने बताया कि चार करोड़ कैश लेने को तैयार हैं.
राशि को जारी करने की प्रक्रिया शुरू: खेल विभाग के सूत्रों की ओर से बताया गया है कि विनेश फोगाट का पत्र मिलते ही इस राशि को जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस मामले में विनेश के ससुर राजपाल राठी ने वीरवार को फोन पर बातचीत में बताया कि उन्होंने मंगलवार को खेल विभाग को पत्र लिखकर अपने फैसले के बारे में बता दिया है. उन्होंने पहले विकल्प चार करोड़ की धनराशि को चुना है. विनेश फोगाट अभी एमएलए हैं, इसलिए वह सरकारी नौकरी नहीं कर सकती हैं. नगद पुरस्कार से वो अपनी जरूरत के अनुसार प्लॉट खरीद सकती है.
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट पर टूटा दुखों का पहाड़, पहलवान भाई की सड़क हादसे में हुई मौत