चरखी दादरी: जुलाना की विधायक और पहलवान विनेश फोगाट पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. विनेश के पहलवान भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
सड़क हादसे में पहलवान की मौत: दरअसल, नेशनल हाईवे 148बी पर गांव घसौला के पास शुक्रवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से पहलवान नवदीप की मौत हो गई. गांव बलाली निवासी 35 वर्षीय नवदीप कुश्ती खिलाड़ी था और बच्चों को प्रशिक्षण भी देता था. शव का सदर पुलिस ने दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक विधायक विनेश फोगाट का भाई: इस बारे में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली कि एनएच 148बी पर गांव घसौला बस अड्डे के पास एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल में भिजवाया. बाद में मृतक की पहचान विधायक विनेश के चचेरे भाई और द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान के भतीजा नवदीप के तौर पर हुई.
कुश्ती के बाद खेतीबाड़ी करता था: मृतक के छोटे भाई नरेश ने पुलिस को बताया कि उसका भाई नवदीप खेतीबाड़ी करता था. वह दिल्ली में सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था. नवदीप कुश्ती खिलाड़ी था और वह स्टेट स्तर की प्रतियोगिताओं में दो पदक जीत चुका था. वर्तमान में वह सुबह और शाम को गांव के कुश्ती हाल में बच्चों को कुश्ती सिखाता था. खाली समय में वो खेतीबाड़ी करता था.
जांच में जुटी पुलिस: इस पूरे मामले में पुलिस जांच अधिकारी एसआई राजकुमार ने फोन पर बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में बिहार की नाबालिग लड़की से गैंगरेप, सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, 3 युवकों पर FIR