ETV Bharat / state

पांवटा साहिब सड़क मुआवजा विवाद: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सुखराम चौधरी ने की मुलाकात, किसानों की मांगों को लेकर की चर्चा - SUKHRAM CHAUDHARY MET NITIN GADKARI

पांवटा साहिब सड़क मुआवजा मामले को लेकर विधायक सुखराम चौधरी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और किसानों की मांगे उनके सामने रखी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सुखराम चौधरी ने की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सुखराम चौधरी ने की मुलाकात (DPR)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 5:21 PM IST

2 Min Read

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश का पांवटा साहिब सड़क मुआवजा विवाद मामले को लेकर विधायक सुखराम चौधरी किसानों के समर्थन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. वहीं, मामले में केंद्रीय मंत्री ने मुआवजा विवाद के समाधान का आश्वासन दिया है.

बता दें कि पांवटा साहिब-बल्लूपुर-देहरादून-पांवटा साहिब सड़क परियोजना को लेकर किसानों का मुआवजे की मांग पर धरना 29 वें दिन भी जारी है. तपती धूप में टेंट लगाकर बैठने को मजबूर इन किसानों की पीड़ा अब जनप्रतिनिधियों तक भी पहुंच चुकी है. इसी सिलसिले में पांवटा के विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और रणधीर शर्मा भी मौजूद रहे. विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि उन्होंने पांवटा विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्याएं विस्तार से रखीं और मांग की कि जल्द से जल्द मुआवजे का समाधान किया जाए.

विधायक सुखराम चौधरी ने बताया, “मैंने नितिन गडकरी जी से आग्रह किया है कि मुआवजा न मिलने के कारण किसानों को जो परेशानी हो रही है, उसका त्वरित समाधान किया जाए। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं और 15 दिनों के भीतर समाधान का आश्वासन दिया है.”

उन्होंने कहा कि पांवटा क्षेत्र के विकास के लिए वे सदैव प्रतिबद्ध हैं और किसानों के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने धरने पर बैठे किसानों की पीड़ा को साझा किया और कहा कि 29 दिनों से लगातार चल रहे किसानों के इस आंदोलन को जल्द ही सकारात्मक समाधान मिलेगा.

ये भी पढ़ें: मंगलौर पुल गिरने के बाद जागा एनएच प्राधिकरण, अब औट से बंजार तक होगी सभी ब्रिजों की जांच, मंत्री विक्रमादित्य ने दिए निर्देश -

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश का पांवटा साहिब सड़क मुआवजा विवाद मामले को लेकर विधायक सुखराम चौधरी किसानों के समर्थन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. वहीं, मामले में केंद्रीय मंत्री ने मुआवजा विवाद के समाधान का आश्वासन दिया है.

बता दें कि पांवटा साहिब-बल्लूपुर-देहरादून-पांवटा साहिब सड़क परियोजना को लेकर किसानों का मुआवजे की मांग पर धरना 29 वें दिन भी जारी है. तपती धूप में टेंट लगाकर बैठने को मजबूर इन किसानों की पीड़ा अब जनप्रतिनिधियों तक भी पहुंच चुकी है. इसी सिलसिले में पांवटा के विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और रणधीर शर्मा भी मौजूद रहे. विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि उन्होंने पांवटा विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्याएं विस्तार से रखीं और मांग की कि जल्द से जल्द मुआवजे का समाधान किया जाए.

विधायक सुखराम चौधरी ने बताया, “मैंने नितिन गडकरी जी से आग्रह किया है कि मुआवजा न मिलने के कारण किसानों को जो परेशानी हो रही है, उसका त्वरित समाधान किया जाए। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं और 15 दिनों के भीतर समाधान का आश्वासन दिया है.”

उन्होंने कहा कि पांवटा क्षेत्र के विकास के लिए वे सदैव प्रतिबद्ध हैं और किसानों के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने धरने पर बैठे किसानों की पीड़ा को साझा किया और कहा कि 29 दिनों से लगातार चल रहे किसानों के इस आंदोलन को जल्द ही सकारात्मक समाधान मिलेगा.

ये भी पढ़ें: मंगलौर पुल गिरने के बाद जागा एनएच प्राधिकरण, अब औट से बंजार तक होगी सभी ब्रिजों की जांच, मंत्री विक्रमादित्य ने दिए निर्देश -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.