पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश का पांवटा साहिब सड़क मुआवजा विवाद मामले को लेकर विधायक सुखराम चौधरी किसानों के समर्थन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. वहीं, मामले में केंद्रीय मंत्री ने मुआवजा विवाद के समाधान का आश्वासन दिया है.
बता दें कि पांवटा साहिब-बल्लूपुर-देहरादून-पांवटा साहिब सड़क परियोजना को लेकर किसानों का मुआवजे की मांग पर धरना 29 वें दिन भी जारी है. तपती धूप में टेंट लगाकर बैठने को मजबूर इन किसानों की पीड़ा अब जनप्रतिनिधियों तक भी पहुंच चुकी है. इसी सिलसिले में पांवटा के विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और रणधीर शर्मा भी मौजूद रहे. विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि उन्होंने पांवटा विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्याएं विस्तार से रखीं और मांग की कि जल्द से जल्द मुआवजे का समाधान किया जाए.
आज आदरणीय @nitin_gadkari जी से श्री @ianuragthakur जी के साथ मिला ओर उनके समक्ष निर्माणधीन देहरादून-बल्लुपुर-पाँवटा राष्ट्रीय मार्ग के निर्माण मे अधिग्रहण की गई भूपपुर के लोगो की जमीन जिसका मुआवजा उन्हें नहीं मिला। जिस वजह से वो अब धरना देने के लिए मजबूर है के मुद्दे को रखा। pic.twitter.com/LezGyo3Jeg
— Sukhram Chaudhary (मोदी का परिवार) (@SukhramBJP) April 16, 2025
विधायक सुखराम चौधरी ने बताया, “मैंने नितिन गडकरी जी से आग्रह किया है कि मुआवजा न मिलने के कारण किसानों को जो परेशानी हो रही है, उसका त्वरित समाधान किया जाए। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं और 15 दिनों के भीतर समाधान का आश्वासन दिया है.”
उन्होंने कहा कि पांवटा क्षेत्र के विकास के लिए वे सदैव प्रतिबद्ध हैं और किसानों के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने धरने पर बैठे किसानों की पीड़ा को साझा किया और कहा कि 29 दिनों से लगातार चल रहे किसानों के इस आंदोलन को जल्द ही सकारात्मक समाधान मिलेगा.