शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के एसपी संजीव गांधी द्वारा की गई प्रेस वार्ता को लेकर धर्मशाला से बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को पत्र लिखा है. इस पत्र में शिमला के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस संजीव कुमार गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाने की मांग की गई है.
सुधीर शर्मा ने अपने पत्र में लिखा, "यह उनके विधायी कार्यों के निर्वहन में अनुचित हस्तक्षेप है. यह विधानसभा के अधिकार और पवित्रता को कमजोर करता है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा की गई ऐसी टिप्पणी न केवल उनके पद के लिए अशोभनीय है, बल्कि विशेषाधिकार का सीधा उल्लंघन और विधायिका की अवमानना भी है. विशेषाधिकार हनन का यह नोटिस शनिवार को संजीव कुमार गांधी की ओर से की गई प्रेस वार्ता के दौरान सुधीर शर्मा का नाम लिए जाने को लेकर है".

SSP गांधी ने अपनी प्रेसवार्ता के दौरान कहा था कि सुधीर शर्मा राज्यसभा चुनाव के दौरान हुए प्रकरण के मास्टरमाइंड हैं. इसके खिलाफ अब सुधीर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है और विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी करने का आग्रह किया है.
माननीय विधानसभा अध्यक्ष से मैंने
— sudhir sharma (@sudhirhp) May 27, 2025
शिमला एसपी के अनुचित व्यवहार पर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की मांग की है। जनप्रतिनिधियों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा ज़रूरी है। #HPVidhanSabha pic.twitter.com/ks91dhRjD7
बता दें कि 24 मई को शिमला के एसपी संजीव गांधी ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर जहा डीजीपी और मुख्य सचिव पर गंभीर आरोप लगाए थे वही भाजपा विधायक सुधीर शर्मा द्वारा हाई कोर्ट की प्रोसिडिंग को अपने सोशल मीडिया पर चलने को लेकर उन पर निशाना चाहता था साथ उन्हें राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त का सरगना करार दिया था.
ये भी पढ़ें: विमल नेगी की पत्नी ने सीएम सुक्खू को लिखा पत्र, चिट्ठी में मामले की जांच को लेकर कही ये बात