ETV Bharat / state

सुधीर शर्मा ने शिमला SP के खिलाफ लिखा स्पीकर को पत्र, विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाने की मांग - BJP MLA SUDHIR SHARMA

बीजेपी सुधीर शर्मा ने एसपी शिमला के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाने की मांग की.

सुधीर शर्मा ने शिमला SP के खिलाफ लिखा स्पीकर को पत्र
सुधीर शर्मा ने शिमला SP के खिलाफ लिखा स्पीकर को पत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 27, 2025 at 4:04 PM IST

2 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के एसपी संजीव गांधी द्वारा की गई प्रेस वार्ता को लेकर धर्मशाला से बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को पत्र लिखा है. इस पत्र में शिमला के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस संजीव कुमार गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाने की मांग की गई है.

सुधीर शर्मा ने अपने पत्र में लिखा, "यह उनके विधायी कार्यों के निर्वहन में अनुचित हस्तक्षेप है. यह विधानसभा के अधिकार और पवित्रता को कमजोर करता है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा की गई ऐसी टिप्पणी न केवल उनके पद के लिए अशोभनीय है, बल्कि विशेषाधिकार का सीधा उल्लंघन और विधायिका की अवमानना ​​भी है. विशेषाधिकार हनन का यह नोटिस शनिवार को संजीव कुमार गांधी की ओर से की गई प्रेस वार्ता के दौरान सुधीर शर्मा का नाम लिए जाने को लेकर है".

सुधीर शर्मा ने शिमला SP के खिलाफ लिखा स्पीकर को पत्र
सुधीर शर्मा ने शिमला SP के खिलाफ लिखा स्पीकर को पत्र (@Sudhir Sharma Post)

SSP गांधी ने अपनी प्रेसवार्ता के दौरान कहा था कि सुधीर शर्मा राज्यसभा चुनाव के दौरान हुए प्रकरण के मास्टरमाइंड हैं. इसके खिलाफ अब सुधीर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है और विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी करने का आग्रह किया है.

बता दें कि 24 मई को शिमला के एसपी संजीव गांधी ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर जहा डीजीपी और मुख्य सचिव पर गंभीर आरोप लगाए थे वही भाजपा विधायक सुधीर शर्मा द्वारा हाई कोर्ट की प्रोसिडिंग को अपने सोशल मीडिया पर चलने को लेकर उन पर निशाना चाहता था साथ उन्हें राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त का सरगना करार दिया था.

ये भी पढ़ें: विमल नेगी की पत्नी ने सीएम सुक्खू को लिखा पत्र, चिट्ठी में मामले की जांच को लेकर कही ये बात

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के एसपी संजीव गांधी द्वारा की गई प्रेस वार्ता को लेकर धर्मशाला से बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को पत्र लिखा है. इस पत्र में शिमला के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस संजीव कुमार गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाने की मांग की गई है.

सुधीर शर्मा ने अपने पत्र में लिखा, "यह उनके विधायी कार्यों के निर्वहन में अनुचित हस्तक्षेप है. यह विधानसभा के अधिकार और पवित्रता को कमजोर करता है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा की गई ऐसी टिप्पणी न केवल उनके पद के लिए अशोभनीय है, बल्कि विशेषाधिकार का सीधा उल्लंघन और विधायिका की अवमानना ​​भी है. विशेषाधिकार हनन का यह नोटिस शनिवार को संजीव कुमार गांधी की ओर से की गई प्रेस वार्ता के दौरान सुधीर शर्मा का नाम लिए जाने को लेकर है".

सुधीर शर्मा ने शिमला SP के खिलाफ लिखा स्पीकर को पत्र
सुधीर शर्मा ने शिमला SP के खिलाफ लिखा स्पीकर को पत्र (@Sudhir Sharma Post)

SSP गांधी ने अपनी प्रेसवार्ता के दौरान कहा था कि सुधीर शर्मा राज्यसभा चुनाव के दौरान हुए प्रकरण के मास्टरमाइंड हैं. इसके खिलाफ अब सुधीर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है और विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी करने का आग्रह किया है.

बता दें कि 24 मई को शिमला के एसपी संजीव गांधी ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर जहा डीजीपी और मुख्य सचिव पर गंभीर आरोप लगाए थे वही भाजपा विधायक सुधीर शर्मा द्वारा हाई कोर्ट की प्रोसिडिंग को अपने सोशल मीडिया पर चलने को लेकर उन पर निशाना चाहता था साथ उन्हें राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त का सरगना करार दिया था.

ये भी पढ़ें: विमल नेगी की पत्नी ने सीएम सुक्खू को लिखा पत्र, चिट्ठी में मामले की जांच को लेकर कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.